Wednesday, October 23, 2024

यूपी: उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी सदाकत खान की न्यायिक हिरासत 11 दिनों के लिए बढ़ी

लखनऊ। प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड से जुड़ी बड़ी ख़बर सामने आई है। इस हत्याकांड में आरोपी सदाकत खान की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी गई है। सदाकत खान की न्यायिक हिरासत 11 दिनों के लिए बढ़ा दी गई है। अब इस मामले की अगली सुनवाई 24 मार्च को होगी। बता दें कि सदाकत खान वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश हुआ था। हत्या की साजिश रचने के आरोप में उसकी गिरफ्तारी हुई है।

अतीक की पत्नी ने HC में दायर की याचिका

मालूम हो कि आज माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने अपनी गिरफ़्तारी के विरुद्ध HC में अग्रिम जमानत की अर्जी दी है। शाइस्ता परवीन ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत अर्जी दाखिल की। शाइस्ता की अग्रिम जमानत की अर्जी पर 7 दिन में सुनवाई की उम्मीद जताई गई है। माफिया अतीक की पत्नी ने अग्रिम जमानत की अर्जी में खुद को बेगुनाह बताते हुए कहा कि उसके परिवार को सियासी वजहों से फंसाया गया है। प्रयागराज शूटआउट केस से उनका कोई लेनादेना नहीं है।

वारदात के बाद से शाइस्ता फरार

बता दें कि शाइस्ता परवीन पर यूपी पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित कर रखा है। इस वारदात के बाद से शाइस्ता फरार चल रही है। पुलिस के मुताबिक इस मामले में अतीक की पत्नी भी आरोपी है। उसे सीसीटीवी फुटेज में बली पंडित के साथ देखा गया था। बली पंडित को यूपी क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।

Latest news
Related news