Thursday, November 21, 2024

यूपी: अतीक के नाबालिग बेटों की मिली जानकारी, इस जगह सुरक्षित हैं दोनों बच्चें

लखनऊ। माफिया अतीक अहमद के लापता नाबालिग बेटों से जुड़ी बड़ी ख़बर सामने आई है। सीजेएम कोर्ट में धूमनगंज पुलिस ने रिपोर्ट दाखिल कर बताया है कि अतीक के दोनों बेटे कहां रखे गए हैं। पुलिस ने कोर्ट में जानकारी दी है कि बच्चों को बाल सुधार गृह में रखा गया हैं। पुलिस ने कोर्ट में बताया कि अतीक अहमद के नाबालिग बेटें राजरूपपुर स्थित बाल सुधार गृह में हैं। जिसके बाद शाइस्ता परवीन के वकील ने बच्चों की सुपुर्दगी की मांग की। इसका जवाब देते हुए कोर्ट ने चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के पास आवेदन देने को कहा है। वहीं इस मामले में सुनवाई के लिए कोर्ट ने 27 मार्च की तारीख तय की है।

हो चुकी थी 6 बार सुनवाई

बता दें कि सीजेएम कोर्ट ने धूमनगंज पुलिस से पूछा था कि अतीक अहमद के नाबालिग बेटों को कहां रखा गया है? इसका जवाब देते हुए पुलिस ने कोर्ट में अपनी रिपोर्ट पेश की। मालूम हो कि इससे पहले पुलिस की ओर से कोर्ट में कहा गया था कि नाबालिग बेटों के पिता अतीक अहमद माफिया हैं, माँ शाइस्ता परवीन फरार हैं, ऐसे में उनका सबकी नजरों में रहना खतरों से खाली नहीं है। इस मामले को लेकर 6 बार हुई सुनवाई हुई लेकिन कोर्ट को कथित तौर पर अतीक अहमद के लापता बेटों के बारे में साफ तौर पर कोई जानकारी नहीं मिली थी।

शाइस्ता ने दाखिल की थी अर्जी

गौरतलब है कि प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड के बाद पुलिस द्वारा नाबालिग बेटों को उठाए जाने के मामले में माफिया अतीक की पत्नी ने अर्जी दायर की थी। शाइस्ता की ओर से अर्जी में कहा गया कि पुलिस इस मामले में झूठ बोल रही है कि उनके बेटे बाल संरक्षण गृह में है।

Latest news
Related news