Friday, September 20, 2024

यूपी: अतीक के चकिया ऑफिस पहुंची FSL की टीम, ब्लड का लिया सैंपल

लखनऊ। अतीक-अशरफ हत्याकांड के बाद पुलिस आज माफिया के कार्यालय पर छानबीन करने पहुंची। इस दौरान अतीक के चकिया ऑफिस में जगह-जगह खून के धब्बे मिले हैं। वहां से पुलिस को खून में सना हुआ चाकू, खून में लथपथ टूटी हुई चूड़ियां और दुपट्टा मिला है। ये सारा सामान किसका है, इसकी जानकारी अभी नहीं मिली है। सीढ़यों पर भी खून के छींटे मिले हैं।

FSL की टीम ने शुरू कर दी जांच

वहीं खून के धब्बे मिलने के बाद अतीक के दफ्तर में एफएसएल ने जांच शुरू कर दी है। एफएसएल की टीम साक्ष्यों को कलेक्ट कर रही है। इस दौरान उन्होंने कार्यालय को सील कर लिया है और सभी के प्रवेश पर रोक लगा दी है। जांच टीम ने चाकू, ब्लड सैंपल और कपड़े में लगे खून का सैंपल लिया है। साथ ही में फिंगर प्रिंट्स समेत अन्य साक्ष्यों को भी खंगाला है। अभी भी FSL की टीम अतीक के कार्यालय में मौजूद है। इस दौरान DCP नगर दीपक भूकर भी वहां पहुंचे हुए है।

उमेश पाल हत्याकांड में नया खुलासा

प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड में नया खुलासा हुआ है। उमेश पाल हत्याकांड की योजना 11 फरवरी को बरेली जेल में हुई थी। बता दें कि बरेली जेल से 11 फरवरी के दो सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं। वायरल हो रहे इस फुटेज में उमेश पाल को मारने वाले सभी हत्यारोपी नजर आ रहे है। ये सभी शूटर बरेली जेल में बंद अशरफ से मिलने आए थे।

सभी शूटर एक साथ दिखे

11 फरवरी को हुई इस मुलाकात का जो वीडियो खूब वायरल हो रहा है, उसमें मोहम्मद गुलाम, गुड्डू मुस्लिम, विजय चौधरी, असद, साबिर और सदाकत नजर आ रहे हैं। इन सभी को जेल में एंट्री लेते हुए देखा जा रहा। बता दें कि ये सभी माफिया अतीक के भाई अशरफ अहमद से मिलने के लिए जेल में आए थे। बताया जा रहा है कि अतीक अहमद ने G-20 समिट के दौरान उमेश पाल की हत्या की साजिश रची लेकिन तब शूटरों ने ऐसा करने से मन कर दिया था।

Latest news
Related news