Friday, September 20, 2024

यूपी: राजनारायण सिंह मर्डर मामले में पूर्व मंत्री अंगद यादव समेत चार को उम्र कैद, दिनदहाड़े मारी थी गोली

लखनऊ। यूपी के आजमगढ़ की एमएपी-एमएलए कोर्ट ने जिले के बहुचर्चित अधिवक्ता राजनारायण सिंह हत्याकांड मामले में पूर्व मंत्री अंगद यादव समेत चार दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। सभी को गैंगस्टर मामले में भी दंडित किया गया है। जिन चार लोगों को सजा सुनाई गई है, उनमें मंत्री अंगद यादव,अरूण यादव, सुनील सिंह और शैलेश का नाम शामिल हैं। इसके अलावा कोर्ट ने तीन सभी आरोपियों पर 20-20 हज़ार का जुर्माना भी लगाया है।

बीजेपी से कनेक्शन

बता दें कि अंगद यादव निजामाबाद विधानसभा सीट से कई बार विधायक रहे हैं। बसपा सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। उनके ऊपर हत्या समेत कई अन्य मामले भी दर्ज हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने निजामाबाद सीट से अंगद यादव के भतीजे मनोज यादव को अपना उम्मीदवार बनाया था।

जानिए मामला

19 दिसंबर 2015 को सम्मोपुर निवासी राजनारायन सिंह अपने घर से टहलने के लिए निकले थे। पल्हनी ब्लाक मुख्यालय के पास में शूटरों ने उन पर फायरिंग कर दी, जिसमें मौके पर ही उनकी मौत हो गई। इस मामले में राजनारायण सिंह की पत्नी सुधा सिंह ने पूर्व मंत्री अंगद यादव और सुनील सिंह को नामजद आरोपी बनाया था। पुलिस जांच में शूटर के रूप में अरूण यादव और शैलेश यादव का नाम सामने आया था।

Latest news
Related news