Advertisement
  • होम
  • क्राइम
  • UP ATS News: देर रात पड़ा UP ATS का छापा, ISIS में शामिल फैजान के पिता से की पूछताछ

UP ATS News: देर रात पड़ा UP ATS का छापा, ISIS में शामिल फैजान के पिता से की पूछताछ

लखनऊ। यूपी एटीएस ने शनिवार को देर रात प्रयागराज के करेली इलाके में छापेमारी की है। ये छापेमारी देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त व आतंकी संगठन आईएसआईएस के समर्थक फैजान की तलाश की गई। बता दें कि एटीएस ने फैजान पर 25 हजार का ईनाम घोषित किया है। हालांकि यूपी एटीएस को फैजान बख्तियार नहीं […]

Advertisement
Faizab and Abdul Samad
  • December 17, 2023 6:47 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

लखनऊ। यूपी एटीएस ने शनिवार को देर रात प्रयागराज के करेली इलाके में छापेमारी की है। ये छापेमारी देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त व आतंकी संगठन आईएसआईएस के समर्थक फैजान की तलाश की गई। बता दें कि एटीएस ने फैजान पर 25 हजार का ईनाम घोषित किया है। हालांकि यूपी एटीएस को फैजान बख्तियार नहीं मिला।

एएमयू में ISIS के संपर्क में आया

इस छापेमारी के दैरान यूपी एटीएस को करेली स्थित घर पर फैजान के पिता एडवोकेट युसूफ मिले। जिन्होंने बताया कि पिछले डेढ़ महीने से उनका फैजान से कोई संपर्क नहीं है। उन्होंने बताया कि फैजान अलीगढ़ यूनिवर्सिटी में पढ़ता है और वहीं रहता है। घर के तीन बेटों में फैजान सबसे बड़ा है। एएमयू में पढ़ाई के दौरान ही फैजान और उसका साथी अब्दुल समद आईएसआईएस के संपर्क में आए थे। जिसके बाद आतंकी अबू बकर अल बगदादी का वीडियो देखकर मुजाहिद बनने के लिए सोशल मीडिया ग्रुप में जोड़कर उन्हें बहलाने-फुसलाने लगे।

दोनों पर है 25-25 हजार का ईनाम

फैजान और उसके साथी अब्दुल समद पर 25-25 हजार रूपए का ईनाम भी घोषित है। एटीएस का आरोप है कि दोनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल थे और युवाओं को जिहाद के लिए बहकाने का काम कर रहे थे। फिलहाल एटीएस फैजान और उसके साथी अब्दुल समद की तलाश में जुटी है।


Advertisement