लखनऊ। उमेश पाल हत्याकांड में नामजद आरोपी अतीक अहमद को लेकर गुजरात की साबरमती सेंट्रल जेल से लेकर चली पुलिस टीम कुछ ही घंटों में प्रयागराज पहुंचने वाली है। इस कुख्यात अपराधी के भाई अशरफ को भी पुलिस लेकर प्रयागराज पहुंच रही है। हालांकि अशरफ के अंदर पुलिस का या फिर एनकाउंटर का डर नहीं […]
लखनऊ। उमेश पाल हत्याकांड में नामजद आरोपी अतीक अहमद को लेकर गुजरात की साबरमती सेंट्रल जेल से लेकर चली पुलिस टीम कुछ ही घंटों में प्रयागराज पहुंचने वाली है। इस कुख्यात अपराधी के भाई अशरफ को भी पुलिस लेकर प्रयागराज पहुंच रही है। हालांकि अशरफ के अंदर पुलिस का या फिर एनकाउंटर का डर नहीं है। अशरफ ने निडर होकर कहा है कि उसे किस बात का डर लगेगा। उसकी गाड़ी क्यों पलटेगी? वह पूरी सुरक्षा के बीच जा रहा है।
बता दें कि अशरफ से जब मीडिया ने सवाल किया कि आपको गाड़ी पलटने का डर लग रहा है या नहीं। इसका जवाब देते हुए अशरफ ने कहा कि हमें किस बात का डर लगेगा ….. हमारा राजनीतिक परिवार है…… जो माफिया है उसे डर लगेगा न।
वहीं माफिया अतीक अहमद का भाई रायबरेली पहुंच चुका है। भारी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच अशरफ रायबरेली पहुंचा है। अशरफ की काफिले के साथ पुलिस की कई गाड़ियां मौजूद है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लखनऊ-प्रयागराज एनएच पर पुलिस की टीम मुस्तैद की गई है। जबकि रायबरेली में प्रमुख चौराहों पर भी पुलिस की मुस्तैदी दिख रही है।