लखनऊ। उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी गैंगस्टर अतीक अहमद को यूपी पुलिस गुजरात के अहमदाबाद से UP के प्रयागराज लेकर जा रही है। इसी बीच अतीक के काफिले की गाड़ी यूपी में दाखिल होने से पहले एमपी में शिवपुरी के पास एक गाय से टकरा गई। इस घटना में गाय की मौत हो गई है। […]
लखनऊ। उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी गैंगस्टर अतीक अहमद को यूपी पुलिस गुजरात के अहमदाबाद से UP के प्रयागराज लेकर जा रही है। इसी बीच अतीक के काफिले की गाड़ी यूपी में दाखिल होने से पहले एमपी में शिवपुरी के पास एक गाय से टकरा गई। इस घटना में गाय की मौत हो गई है। वहीं दूसरी तरफ अतीक अहमद की बहन को अपने भाई के एनकाउंटर का डर सताने लगा है। उसने कहा है कि आप पूर्व विधायक और पूर्व सांसद को अपराधी नहीं कह सकते हैं। हालांकि सीएम योगी के बयान के बाद से उसे डर है कि कहीं अतीक का एनकाउंटर न हो जाए।
अतीक अहमद की बहन ने कहा कि कल उसके भाई ने एनकाउंटर की आशंका जताई थी और उसे भी डर है कि अतीक का एनकाउंटर हो सकता है। माफिया अतीक अहमद की बहन ने आगे कहा कि मेरे भाई की तबीयत ठीक नहीं है लेकिन फिर भी उसको साबरमती जेल से प्रयागराज लाया जा रहा है। हम लोगों ने सुप्रीम कोर्ट में सुरक्षा की मांग की थी। जब तक कोर्ट का फैसला नहीं आ जाता है, तब तक उसे अपराधी नहीं कह सकते हैं। वो भी तब जब वह पूर्व में सांसद और विधायक रह चुका है।
बता दें कि यूपी पुलिस माफिया अतीक को लेकर कल शाम 6 बजे साबरमती जेल से निकली थी। अतीक को प्रयागराज के एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट में 28 मार्च को पेश किया जाएगा। उसके साथ उसके भाई अशरफ को भी पेश किया जाएगा।