लखनऊ। प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्यकांड के बाद यूपी सरकार फुल एक्शन मोड में दिखाई दे रही है। इस हत्याकांड के आरोपियों को बख्शा नहीं जयेगा, इसका ऐलान सीएम योगी ने पहले ही कर दिया था। इसी बीच कन्नौज से बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक के एक ट्वीट ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा है। […]
लखनऊ। प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्यकांड के बाद यूपी सरकार फुल एक्शन मोड में दिखाई दे रही है। इस हत्याकांड के आरोपियों को बख्शा नहीं जयेगा, इसका ऐलान सीएम योगी ने पहले ही कर दिया था। इसी बीच कन्नौज से बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक के एक ट्वीट ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि अगर अतीक अहमद की गाड़ी भी पलट जाए तो उन्हें कोई आश्चर्य नहीं होगा।
बीजेपी सांसद की ओर से किए गए इस ट्वीट के लोगों ने अलग ही मायने निकालने शुरू कर दिए है। बीजेपी सांसद ने अपने ट्वीट में लिखा कि उमेश पाल सहित पुलिसकर्मी की हत्या यूपी सरकार पर हमला है। याद रखा जाए जब विकास दुबे नहीं बच पाया तो इन दुर्दान्तों का क्या हाल होगा यह बताने की आवश्यकता नहीं है। अगर अतीक की गाड़ी भी पलट जाए तो मुझे कोई आश्चर्य नहीं होगा।
बता दें कि उमेश पाल शूटआउट मामले में यूपी पुलिस एक्शन में हैं। इस हत्याकांड के एक आरोपी अरबाज को पुलिस ढेर कर चुकी है। जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। आरोपियों के घर पर बुलडोज़र भी चलाया जा रहा है। वहीं अहमदाबाद की जेल में बंद अतीक अहमद को यूपी लाकर पूछताछ भी की जायेगी।