लखनऊ। प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में नामजद माफिया अतीक अहमद का भाई अशरफ इस वक़्त बरेली जिला जेल में बंद है। बरेली जेल में उसे वीआईपी ट्रीटमेंट मिलता था। माफिया अतीक के भाई को सुविधा पहुंचाने के जुर्म में जेल आरक्षी शिवहरि अवस्थी और सामान सप्लाई करने वाला नन्हें उर्फ़ दयाराम को पुलिस गिरफ्तार […]
लखनऊ। प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में नामजद माफिया अतीक अहमद का भाई अशरफ इस वक़्त बरेली जिला जेल में बंद है। बरेली जेल में उसे वीआईपी ट्रीटमेंट मिलता था। माफिया अतीक के भाई को सुविधा पहुंचाने के जुर्म में जेल आरक्षी शिवहरि अवस्थी और सामान सप्लाई करने वाला नन्हें उर्फ़ दयाराम को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं इस मामले में एसआईटी ने एक और गिरफ़्तारी की है। एसआईटी ने पीलीभीत जेल के आरक्षी मनोज गौड़ को गिरफ्तार किया है। मनोज एक महीने पहले बरेली जेल में ही तैनात था।
बताया जा रहा है कि मनोज गौड़ बरेली जेल के आरक्षी शिवहरि अवस्थी के साथ मिलकर अशरफ से मिलने आने वाले गुर्गे की बिना पर्ची के जेल में अलग जगह ले जाकर मुलाकात करवाता था। सर्विलांस रिकॉर्ड में उसका भी नंबर मिला है, जिसके बाद उसके खिलाफ सबूत इकठ्ठा करके उसकी गिरफ़्तारी की गई।
बता दें कि इससे पहले 7 मार्च को सिपाही शिवहरि अवस्थी और सप्लायर दयाराम को एसओजी और सर्विलांस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया था। इसके अतिरिक्त अशरफ से मुलाकात करने आने वाले गुर्गे यानी कि उसका साला सद्दाम और साथी लल्ला गद्दी की गिरफ़्तारी के लिए भी पुलिस की टीम जुटी हुई है।