Friday, November 8, 2024

उन्नाव में डंपर ने एक परिवार के चार सदस्यों को कुचला, दो की मौत

लखनऊ: उत्तरप्रदेश के उन्नाव जिले से दुर्घटना की एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां सड़क किनारे एक झोपड़पट्टी में रहने वाले एक परिवार को डंपर ने रौंद दिया है. इस घटना में परिवार के दो सदस्यों की मौत हो गई है. सोमवार को पुलिस के हवाले से यह जानकारी सामने आई.

क्या है पूरा मामला

दरअसल, जिले के दही थाना क्षेत्र में पॉलिटेक्निक के पास मुख्य सड़क पर झोपड़पट्टी में रहने वाले एक परिवार को सोते समय डंपर ने रौंद दिया है. इस घटना में दो बच्चों की मौत हो गई. इस मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी आशुतोष कुमार ने बताया कि हसन नाम के युवक का पूरा परिवार दही थाना क्षेत्र में पॉलिटेक्निक के पास एक झोपड़ी में सो रहा था. इसी दौरान गलत दिशा से आ रहा एक डंपर झोपड़ी में जा घुसा.

परिवार के चार सदस्य घायल

इस हादसे के चपेट में हसन का पूरा परिवार आ गया. जिसमें सरताज (11 साल , अयान (डेढ साल), बेबी (55 साल) और इस्लाम जिसकी उम्र 30 साल थी वो बुड़ी तरह से घायल हो गए.

घटना के बाद पुलिस ने उपचार के लिए भेजा

इस मामले में पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस ने दोनों बच्चों समेत घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया, जहां डाक्टरों ने परिवार के दो सदस्य अयान और सरताज को मृत घोषित कर दिया.

पुलिस कर रही कार्रवाई

इस मामले में पुलिस ने बताया कि घायलों का उपचार चल रहा है. साथ ही पुलिस दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई कर रही है.

Latest news
Related news