लखनऊ। यूपी में विधानसभा के सामने एक परिवार ने आत्मदाह का प्रयास किया। पीड़ित परिवार ने शुक्रवार की सुबह आत्मदाह करने की कोशिश की। हालांकि पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए कोई बड़ा हादसा होने से रोक दिया। सभी लोगों को पकड़ लिया गया है। उन्नाव पुलिस से संपर्क करके घटना की जानकरी दी गई, जहां […]
लखनऊ। यूपी में विधानसभा के सामने एक परिवार ने आत्मदाह का प्रयास किया। पीड़ित परिवार ने शुक्रवार की सुबह आत्मदाह करने की कोशिश की। हालांकि पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए कोई बड़ा हादसा होने से रोक दिया। सभी लोगों को पकड़ लिया गया है। उन्नाव पुलिस से संपर्क करके घटना की जानकरी दी गई, जहां उन्होंने पीड़ित परिवार को कार्रवाई का आश्वासन दिया।
पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि नाबालिग बेटी के साथ रेप की कोशिश करने वाले आरोपियों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पहले आरोपियों ने नाबालिग बेटी के साथ रेप की कोशिश की जब इसमें वो असफल रहे तो परिवार के लोगों को भी मारा पीटा। इस मामले में थाना FIR नहीं लिख रहा था जिससे नाराज होकर परिवार लखनऊ में विधानसभा के सामने आत्मदाह करने पहुँच गये।
घटना को लेकर डीसीपी मध्य मनीषा सिंह ने जानकारी दी है कि पीड़ित परिवार को आत्मदाह करने से रोक लिया गया है। उनकी मांग सुनी गई है और उन्नाव पुलिस को सारी जानकारी दे दी गई है। पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जायेगी और उचित कार्रवाई होगी।