Friday, November 22, 2024

Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस ने दर्ज किया अतीक के बेटे उमर का बयान, बोला अब्बा की जिद थी…

लखनऊ। धूमनगंज पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) में माफिया अतीक अहमद के बड़े बेटे उमर का बयान दर्ज किया है। इस समय उमर लखनऊ जेल में बंद है। वहीं इस मामले में अली ने पुलिस को बताया कि उमेश पाल की पैरवी करने से उसके धंधे पर असर पड़ रहा था। बयान मे पता चला कि उमेश मुकदमों के अलावा जमीन संबंधित मामलों में भी हस्तक्षेप करने लगा था। इससे नाराज होकर अब्बा (अतीक अहमद) ने कहा था कि उमेश पाल को मारना है। उनकी जिद थी कि उमेश पाल को खत्म कर दिया जाए। इसलिए चच्चा (अशरफ) ने पूरी साजिश रची और मारने के लिए शूटर भेजे।

ये था पूरा मामला

दरअसल, 24 फरवरी 2023 को उमेश पाल और उसके दो सुरक्षाकर्मियों की गोली- बम मारकर हत्या की गई थी। जिसके बाद उमेश पाल की पत्नी ने अतीक अहमद, उसकी पत्नी शाइस्ता, भाई अशरफ और अतीक के बेटों के मुकदमा दर्ज कराया था। यही नहीं सीसीटीवी फुटेज में भी अतीक का तीसरा बेटा असद गोली मारते हुए दिखाई दिया था। बता दें कि दो अतीक और अशरफ की हत्या से दो दिन पहले असद को भी एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में मार दिया गया था। फिलहाल, अतीक के दोनों बड़े बेटे उमर लखनऊ जेल और अली नैनी जेल में बंद थे।

कुछ दिन पहले दर्ज हुआ अली का बयान

वहीं कुछ दिन पहले ही पुलिस ने अली का भी बयान दर्ज किया था। लेकिन इस हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) में आरोपित उमर का बयान लेन बाकी था। इस मामले में पुलिस ने लखनऊ जाकर उमर का बयान दर्ज किया। उमर ने यह भी खुलासा किया कि असद से सभी सूचनाएं मिलती थीं। असद ने बताया था कि बरेली जेल में चच्चा (अशरफ) से मिलकर आया है और गुड्डू मुस्लिम और गुलाम समेत अन्य सभी मारने के लिए तैयार हैं।

ऐसे हुआ पर्दाफाश

इस मामले में पुलिस ने बताया कि अतीक का बेटा असद आईफोन से जेल में अपने पिता और चाचा से बात करता था। वह लखनऊ में हर सूचना उमर को जाकर बताता था। इन दोनों के बीच पर्ची से बातचीत होती थी। यही नहीं ये इसके इस्तेमाल से एक-दूसरे को सूचनाएं भी साझा करते थे। पुलिस को जांच में पर्ची मिली, जिसे विवेचना में शामिल किया गया है।

छोटे बेटों पर भी नजर

गौरतलब है कि उमेश पाल हत्याकांड में अतीक के तीन बेटों को आरोपित किया गया है। इसमें से एक की मौत हो चुकी है। जबकि चौथे और पांचवें नंबर के बेटों पर भी हत्याकांड में शामिल होने के साक्ष्य मिले हैं। पुलिस ने अपनी विवेचना में इस बात का जिक्र किया है। साथ ही इसके केस डायरी में लिखा है कि अतीक के दोनों छोटे बेटों ने शूटरों के आईफोन की फेसटाइम की आईडी बनाई थी। जांच में पुलिस को एक बेटे की डायरी मिली थी जिसमें कोड वर्ड में लिखा हुआ था।

Latest news
Related news