Friday, September 20, 2024

उमेश पाल हत्याकांड: 5 आरोपियों की कस्टडी रिमांड मंजूर, 24 घंटे बाद दोबारा होगी पेशी

लखनऊ। उमेश पाल हत्याकांड के 5 आरोपियों की कस्टडी रिमांड मंजूर कर दी गई है। कोर्ट ने 24 घंटे की कस्टडी रिमांड की मंजूरी दी है। अब पुलिस कस्टडी रिमांड पर आरोपियों से पूछताछ करेगी। अशरफ कटरा, नियाज अहमद, मोहम्मद शजर, कैश अहमद और राकेश कुमार से पुलिस पूछताछ करेगी। कल सुबह सभी की मेडिकल जांच की जायेगी। कोर्ट ने कहा है कि आरोपियों से पूछताछ के दौरान एक वकील भी वहां मौजूद रहेगा। जब रिमांड पूरी हो जायेगी, उसके बाद सभी की दोबारा कोर्ट में पेशी होगी।

उगलेंगे कई राज

बता दें कि उमेश पाल शूटआउट में गिरफ्तार पांचों आरोपियों को पुलिस ने CJM कोर्ट में पेश किया था। जहां पुलिस ने कोर्ट से पांचों आरोपियों की कस्टडी रिमांड मांगी थी। जिसकी मंजूरी कोर्ट की तरफ से दे दी गई है। पुलिस पहले भी इन पांचों से पूछताछ कर चुकी हैं। उनका कहना है कि आरोपियों से पूछताछ के दौरान कई अहम जानकारियां सामने आई थी। ऐसे में इन पांचों की कस्टडी रिमांड जरूरी है। इन लोगों को पुलिस ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था।

Latest news
Related news