लखनऊ। उमेश पाल हत्याकांड से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। उमेश पाल की हत्या से पहले असद और वकील के बीच का चैट सामने आया है। ये चैट 19 फरवरी की है। अतीक अहमद के वकील खान सौलत हनीफ ने हत्या से चार दिन पहले यानी कि 19 फरवरी को असद के मोबाइल पर उमेश पाल की फोटो भेजी थी। इसके बाद असद ने उमेश पाल की तस्वीर असद को भेजी थी। बता दें कि असद के मोबाइल फ़ोन की जांच करने पर खुलासा हुआ है।
उमेश पाल मर्डर केस में अब पुलिस हनीफ से पूछताछ करेगी।
असद ने की थी फायरिंग
बता दें कि अतीक के तीसरे नंबर के बेटे असद पर 24 फरवरी को उमेश पाल के ऊपर फायरिंग करने का आरोप लगा था। सामने आए सीसीटीवी फुटेज में उन शूटरों के साथ असद भी मौजूद था। उमेश पाल की हत्या को अंजाम देकर असद फरार हो गया था। जिसके बाद उसके ऊपर 5 लाख रुपए का ईनाम घोषित किया गया। 13 अप्रैल को UPSTF की टीम ने मुठभेड़ में असद को मार गिराया। उसके साथ अतीक का गुर्गा गुलाम भी मारा गया।
15 को मारा गया था मोस्ट वांटेड माफिया
गौरतलब है कि 15 अप्रैल को माफिया अतीक और उसके छोटे भाई अशरफ की प्रयागराज में तीन हमलावरों ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। पुलिस दोनों भाइयों को प्रयागराज के केल्विन अस्पताल में मेडिकल चेकअप के लिए लेकर जा रही थी। तभी तीन शूटरों ने उन्हें गोलियों से भून डाला, जिसमें उनकी मौके पर ही मौत हो गई।