Advertisement
  • होम
  • क्राइम
  • Umesh Pal Case : ‘अतीक को फांसी दो-फांसी दो’ लगे नारे, जूते की माला पहनाने पहुंचा वकील

Umesh Pal Case : ‘अतीक को फांसी दो-फांसी दो’ लगे नारे, जूते की माला पहनाने पहुंचा वकील

लखनऊ। माफिया अतीक अहमद को आज जब कोर्ट में पेश किया गया तो वहां पर एक वकील ने उसे जूतों की माला पहनाने की कोशिश की। वकील का कहना था कि जब तक वह अतीक को ये माला नहीं पहना लेगा तब तक वहां से नहीं जाएगा। अतीक मुर्दाबाद के लगे नारे बता दें कि […]

Advertisement
  • March 28, 2023 10:12 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। माफिया अतीक अहमद को आज जब कोर्ट में पेश किया गया तो वहां पर एक वकील ने उसे जूतों की माला पहनाने की कोशिश की। वकील का कहना था कि जब तक वह अतीक को ये माला नहीं पहना लेगा तब तक वहां से नहीं जाएगा।

अतीक मुर्दाबाद के लगे नारे

बता दें कि अधिवक्ता वरुण देव पाल जूते की माला लेकर कोर्ट पहुंचे थे। वे अतीक अहमद के प्रिजन वैन के सामने आ गए और अतीक विरोधी नारे लगाने लगे। जब अतीक को कोर्ट रूम ले जाया जा रहा था तो वो पूरे परिसर में उसके विरोध में नारे लगा रहे थे। ‘अतीक को फांसी दो’ और ‘अतीक अहमद मुर्दाबाद’ जैसे नारे लगा रहे थे। मीडिया ने जब उनसे सवाल किया तो उन्होंने कहा कि हम उसको जूतों की माला पहनाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि उमेश पाल हम लोगों का भाई था और इन लोगों ने जिस तरह बेरहमी से उसकी हत्या की है, उससे हम अधिवक्ता काफी आहत हैं और हम लोग पूरे परिवार के साथ खड़े हैं।

अकेले ही निपट लेंगे

मीडिया ने जब उनसे आगे पूछा कि अतीक अहमद बहुत बड़ा माफिया है, क्या आपको उससे डर नहीं लगता। इसका जवाब देते हुए वरुण ने कहा कि हम पाल बिरादरी से हैं। गाय,भैंस,बकरी चराने वाले लोग हैं। हमें किसी से डर नहीं लगता। अगर हमें मौका दिया जाए तो अतीक अहमद से अकेले ही निपट लेंगे।


Advertisement