लखनऊ। इस वक़्त माफिया अतीक अहमद से जुड़ी हुई बड़ी अपडेट सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि उसे वापस साबरमती जेल ले जाने की तैयारी की जा रही है। उसकी गाड़ी में पानी की टंकी समेत अन्य सामान रखे जा रहे हैं। एसीपी अभिषेक भारती जो अतीक को साबरमती जेल से लेकर […]
लखनऊ। इस वक़्त माफिया अतीक अहमद से जुड़ी हुई बड़ी अपडेट सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि उसे वापस साबरमती जेल ले जाने की तैयारी की जा रही है। उसकी गाड़ी में पानी की टंकी समेत अन्य सामान रखे जा रहे हैं। एसीपी अभिषेक भारती जो अतीक को साबरमती जेल से लेकर यहां आए थे। उन्हीं के निगरानी में उसे वापस भेजा जा रहा है।
बता दें कि माफिया अतीक अहमद ने वापस गुजरात की साबरमती जेल जाने के लिए ऊपरी अदालत का दरवाजा खटखटाएगा। प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट से सजा सुनने के बाद अतीक अहमद ने कोर्ट से गुजारिश की कि उसे साबरमती जेल वापस भेज दिया जाए। मामले को लेकर यूपी के डीजी जेल आनंद कुमार ने बताया कि अतीक को साबरमती जेल भेजा जाएगा।