Advertisement
  • होम
  • क्राइम
  • Umesh Pal Case : अतीक अहमद को सजा मिलने पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की आई प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?

Umesh Pal Case : अतीक अहमद को सजा मिलने पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की आई प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?

लखनऊ। उमेश पाल अपहरण मामले में आज प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट ने माफिया अतीक अहमद, उसके करीबी शौलत हनीफ और दिनेश पासी को दोषी करार देते हुए उम्र कैद की सजा सुनाई है। जिला न्यायालय की एमपी एमएलए विशेष न्यायाधीश डॉक्टर दिनेश चंद्र शुक्ला ने तीनों को दोषी ठहराते हुए उम्र कैद की सजा दी […]

Advertisement
  • March 28, 2023 11:29 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। उमेश पाल अपहरण मामले में आज प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट ने माफिया अतीक अहमद, उसके करीबी शौलत हनीफ और दिनेश पासी को दोषी करार देते हुए उम्र कैद की सजा सुनाई है। जिला न्यायालय की एमपी एमएलए विशेष न्यायाधीश डॉक्टर दिनेश चंद्र शुक्ला ने तीनों को दोषी ठहराते हुए उम्र कैद की सजा दी है। इसी बीच यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा बयान सामने आया है। ब्रजेश पाठक ने कहा कि यूपी सरकार लगातार अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाकर उनका सफाया कर रही है। अपराधियों को लेकर अदालत में गुहार लगाई जा रही है। एक-एक अपराधी को कड़ी से कड़ी सज़ा मिलनी चाहिए। हम हर अपराधी को जेल भेजेंगे और इससे पूरे प्रदेश में भयमुक्त वातावरण बनेगा।

पीड़ित परिवार ने की फांसी की मांग

बता दें कि MP-MLA Court ने उमेश पाल के अपहरण मामले में मंगलवार को अपना फैसला सुनाते हुए तीन आरोपियों को आजीवन करावास की सजा सुनाई। जबकि अतीक के भाई अशरफ समेत सात आरोपियों को निर्दोष करार दिया है। इसके अतिरिक्त कोर्ट ने तीनों पर एक-एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। यह जुर्माना उमेश पाल के परिवार वालों को सौंप दिया जाएगा। बता दें कि उमेश पाल का परिवार कोर्ट के फैसले से बेहद खुश है और मामले में फांसी की मांग कर रहे हैं।


Advertisement