Thursday, November 14, 2024

Tragic Accident: कन्नौज मेले में दर्दनाक हादसा, झूले में फंसकर जड़ से उखड़े किशोरी के बाल

लखनऊ। यूपी के कन्नौज में लगे मेला में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। मेले में झूला के रोलर में एक किशोरी बाल फंसकर पूरी तरह से जड़ से उखड़ गए। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लड़की का बाल और सिर, झूले की रॉड में लटकता हुआ दिखाई दे रहा है।

कैसे हुआ हादसा

वहीं आसपास के लोग झूले में फंसी लड़की को बचाने के लिए दौड़ रहे हैं , लेकिन तबतक उसके बाल उखड़ चुके थे। बाद में झूले को रोक दिया गया। कन्नौज के तालाग्राम क्षेत्र के माधोनगर गांव में मेला लगा हुआ था। मेले को देखने के लिए भारी संख्या में लोग मेले में पहुंच रहे थे । माधोनगर के अतिरिक्त आसपास के गांवों के लोग भी मेले में झूला झूलने के लिए पहुंचे थे। बीते दिन शाम को 13 साल की पीड़िता अपने परिवार वालों के साथ मेले में पहुंची थी। वह मेला में लगे झूले पर झूलने लगी।

बाल झूले की रॉड में फंसे

झूला झूलते समय अचानक उससे बाल झूले की रॉड में फंस गए और देखते ही देखते बुरी तरह से रॉड में फंस गए। झूला में लड़की के बाल फंसे देख आसपास खड़े लोग उसे बचाने के लिए दौड़े। कुछ लोग झूला बंद करने के लिए दौड़े, लेकिन तबतक देर हो चुकी थी। लड़की के बाल पूरी तरह जड़ से उखड़ गए। उसका सिर पूरी तरह से खून से लथपथ था। किशोरी के सिर से काफी खून बह रहा था। वह देखते ही देखते बेहोश हो गई।

इलाज के लिए भर्ती कराया

जल्दबाजी में उसके परिवार वालों ने उसे इलाज के लिए एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन हालत गंभीर होने पर उसे लखनऊ के एसजीपीजीआई में रेफर कर दिया गया। माधोनगर गांव में हर साल श्री श्री 1008 स्वामी नित्यानंद सेवा समिति के द्वारा 2 दिन का मेला आयोजित किया जाता है। मेला में पूजा होने के बाद खान-पीने की दूकानें और खेल-कूद, मनोरंजन के साधन भी मौजूद करवाते हैं।

Latest news
Related news