Saturday, November 30, 2024

Thrown: बच्चों के बीच हुए विवाद का शिकार हुई 3 महीने की मासूम, जमीन पर पटकने से हुई मौत

लखनऊ। यूपी के बुलंदशहर में बच्चों के विवाद को लेकर महिलाएं आपस में ही लड़ने लगी। विवाद बढ़ता देख एक महिला ने दूसरी महिला की गोद से बच्चा लिया और उसे जमीन पर जोर से पटक दिया, जिससे तीन महीने के बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई।

मामले की शिकायत दर्ज

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस। पीड़िता के बयान पर शिकायत दर्ज कर ली गई। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर महिला के खिलाफ जांच शुरू कर दी। जानकारी के मुताबिक शिकारपुर थाना क्षेत्र के हिनौती गांव में दोपहर में खेलते समय बच्चों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया, जिसके बाद विवाद इतना बढ़ा कि परिवार वालों तक पहुंच गया।  विवाद के चलते दोनों पक्षों की महिलाओं में हाथापाई हो गई। इसी बीच एक महिला ने दूसरी महिला की गोद से बच्चा छीन लिया और उसे जमीन पर जोर से फेंक दिया।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

घटना में तीन महीने के बच्चे की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं इस मामले में बच्चे के पिता प्रकाश ने बताया कि 2 दिन पहले भी महिलाओं में किसी बात को लेकर आपसी विवाद हुआ था। डीएसपी शिकारपुर विकास चौहान के मुताबिक पुलिस को गांव में झगड़े होने की जानकारी दी गई थी।

दोषी पाए जाने पर कार्रवाई होगी

 मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को लेकर पूछताछ की तो पता चला कि बच्चों के विवाद में महिलाओं में आपस में मारपीट शुरू हो गई है, जिसमें एक महिला के हाथ से तीन महीने की बच्ची छूटकर जमीन पर गिर गई, जिसकी मौत हो गई है। परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच में दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी

Latest news
Related news