लखनऊ। कानपुर में BJP नेता से मारपीट करने वाले इंडी अलांयस के 3 कार्यकर्ताओं को बर्रा पुलिस ने मंगलवार को जेल भेज दिया। पुलिस ने उनके खिलाफ हत्या के प्रयास और एससीएसटी एक्ट की धारा में एफआईआर दर्ज की थी। बर्रा के आरएस एजुकेशन सेंटर के पास मतदान खत्म होने के बाद गठबंधन के कार्यकर्ताओं […]
लखनऊ। कानपुर में BJP नेता से मारपीट करने वाले इंडी अलांयस के 3 कार्यकर्ताओं को बर्रा पुलिस ने मंगलवार को जेल भेज दिया। पुलिस ने उनके खिलाफ हत्या के प्रयास और एससीएसटी एक्ट की धारा में एफआईआर दर्ज की थी। बर्रा के आरएस एजुकेशन सेंटर के पास मतदान खत्म होने के बाद गठबंधन के कार्यकर्ताओं गुड्डू यादव ने अपने साथियों संजीव मिश्रा, सुशील यादव, विनोद यादव, बबलू यादव, अमन यादव व अमित यादव संग मिलकर बीजेपी के मंडल अध्यक्ष संजय पासवान की पिटाई कर दी थी।
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जब इसका विरोध किया तो हमलावरों ने उनपर पथराव कर दिया था। पथराव में मंडल अध्यक्ष के बेटे मयंक, कार्यकर्ता संजय सिंह, सुधीर यादव समेत आधा दर्जन लोगों को चोटें आई थीं। आरोप था कि आरोपी भाजपा के वरिष्ठ नेता का नाम लेकर गाली गलौज कर रहे थे। विरोध पर उन्होंने उनपर जानलेवा हमला करते हुए जातिसूचक गाली गलौज की थी। मारपीट से नाराज बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बर्रा थाने में आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया था। पुलिस ने मामले में भाजपा नेता की तहरीर पर हमलावरों के खिलाफ FIR दर्ज कर देर रात गुड्डू यादव व उसके 2 साथियों अमित यादव और अमन को गिरफ्तार कर लिया। फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।