लखनऊ। माफिया अतीक और अशरफ की शनिवार रात को तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मेडिकल जांच के लिए अस्पताल जा रहे अतीक और अशरफ की सरेआम हत्या कर दी गई। इस घटना को जिन तीन लोगों ने अंजाम दिया उसमें से एक शूटर बहुत खतरनाक बताया जा रहा है। लॉरेंस बिश्नोई का […]
लखनऊ। माफिया अतीक और अशरफ की शनिवार रात को तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मेडिकल जांच के लिए अस्पताल जा रहे अतीक और अशरफ की सरेआम हत्या कर दी गई। इस घटना को जिन तीन लोगों ने अंजाम दिया उसमें से एक शूटर बहुत खतरनाक बताया जा रहा है।
दरअसल अतीक अहमद और अशरफ के शूटर्स से पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है। वरिष्ठ पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपियों ने बताया कि सनी सिंह, लॉरेंस बिश्नोई जैसा बनना चाहता था। उसके नाम और काम से वह काफी प्रभावित था। सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद से वो बिश्नोई का बहुत बड़ा फैन हो गया था और उसके जैसा बनना चाहता था। सनी ने ही बाकी दोनों युवकों को हत्या के लिए प्रोत्साहित किया और इस हत्याकांड को अंजाम दिया। बता दें कि सनी सिंह तीनों हत्यारों में सबसे ज्यादा खतरनाक है। अतीक और अशरफ की हत्या करने के लिए अन्य दोनों आरोपियों को वही अपने साथ लेकर आया था।
उमेश पाल हत्याकांड में नामजद आरोपी अतीक और उसके भाई अशरफ की शनिवार रात को तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मेडिकल जांच के लिए अस्पताल जा रहे अतीक और अशरफ की सरेआम हत्या कर दी गई। इससे पहले अतीक का बेटा असद पुलिस एनकाउंटर में मारा गया था। जबकि अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन अब तक फरार है। शाइस्ता के ऊपर 50 हज़ार का इनाम भी घोषित है। आपको बता दें कि अपने बेटे और पति की मौत पर भी शाइस्ता परवीन जनाजे में शामिल होने नहीं आई।