लखनऊ। आजमगढ़ जिले के थाना कोतवाली नगर और थाना सिधारी की संयुक्त पुलिस टीम व बाइक चोरो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बाइक चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अन्तर्राजीय गिरोह के 8 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने चोरों के कब्जे से कई महंगी बाइके और अवैध सामान बरामद किए हैं।
पुलिस ने बरामद की 7 मोटर साइकिल
आरोपियों के कब्जे से चोरी की कुल 7 मोटर साइकिल, 02 अवैध तमन्चा, कारतूस 315 बोर और बाइक में लगने वाले कुल 118 पार्ट्स बरामद किए है। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने पुलिस लाइंस सभागार में खुलासा किया। पुलिस ने बताया कि सूचना मिली कि शहर के नजदीक बाग लखराव पुलिया पर कुछ लोग चोरी की मोटर साइकिल के साथ खड़े हैं। जिसके बाद पुलिस अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गई। जहां से पुलिस ने 03 मोटर साइकिल के साथ 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
गाड़ी की रेक की सूचना दी जाती है
जिसमें स्वामीनाथ चौहान, हीरालाल चौहान, जयकरन उर्फ सहदेव, रघुनाथ चौहान, रामविजय चौहान, मुखराम यादव को गिरफ्तार किया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 2 तमन्चा, 315 बोर और 2 जिन्दा कारतूस समेत 315 बोर अपनी हिरासत में लिया है। आरोपियों के पूछताछ दो आरोपियों के बारे में पता चला। जिसमें से लालधर चौहान और जनार्दन गुप्ता को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने बताया कि प्रमोद और अर्जुन द्वारा गाड़ी की रेकी कर बब्लू और मोनू को सूचना दी जाती है।
इस तरह देते हैं घटना को अंजाम
तब बब्लू और मोनू द्वारा गाडी को चोरी कर मुनचुन अंकित और कमलेश के जरिए अवधेश चौहान के सठियांव बाजार स्थित गैराज पर लाया जाता है। जहां जाकर उसके पार्ट्स को खोला जाता है। फिर उन पार्ट्स को संजय गुप्ता के संठियांव मार्केट के बाहर स्थित कबाड़ की दुकान पर ले जाकर बेचा जाता है। इंजन को संजय द्वारा कहीं और बेचकर हम लोगों को पैसा दिया जाता है।