Friday, September 27, 2024

मुरादाबाद में ग्रामीणों और पुलिस के बीच जमकर चलें लात-घूंसे, जानें पूरा मामला

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक बड़ी खबर सामने आई है। जिले में ग्रामीणों और पुलिसवालों के बीच भीषण हाथापाई हुई है. ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस ने एक युवक की हत्या कराई है. झड़प के दौरान ग्रामीणों की तरफ से पथराव किया गया है.

इस दौरान गई युवक की जान

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ट्रैक्टर के नीचे दबकर ग्रामीण की संदिग्ध स्थिति में मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस टीम को चारो तरफ से घेराबंदी कर लिया. ग्रामीणों ने पुलिस की वाहन की हवा निकाल दी. ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस वालों ने अवैध वसूली के लिए खाली ट्रैक्टर ट्रॉली का जीप से पीछा किया जिससे यह घटना घटी।

कोतवाली क्षेत्र के गांव का पूरा मामला

बता दें कि लोगों ने पुलिसकर्मियों पर ग्रामीण की हत्या का आरोप लगाया और कहा कि खेत से मिट्टी निकालकर अपने प्लॉट में भर रहे किसान की ट्रैक्टर के नीचे दबने से मौत हो गई. लोकेश उर्फ ​​सोनू की संदिग्ध मौत का मामला ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र के गांव का है.

गुस्साए लोगों ने पुलिस पर किया हमला

ग्रामीण की मौत से गुस्साए लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. भीड़ ने ग्रामीणों को घेर लिया और पुलिसकर्मियों की पिटाई कर दी. भीड़ की पिटाई से एक सिपाही बेहोश हो गया.

Latest news
Related news