Wednesday, December 18, 2024

दुनिया मतलबी, न मैं अच्छा बेटा बन सका, न अच्छा भाई…सुसाइड नोट लिख साइबर कैफे अमन ने की आत्महत्या

लखनऊ: न मैं अच्छा बेटा बन सका, न अच्छा भाई, दुनिया मतलबी है… मेरे अंग दान कर देना… सुसाइड नोट में ये बातें लिखकर कैफे संचालक अमन ने खुद को गोली मार ली। यह पूरी घटना ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के महामेधा गली स्थित साइबर कैफे की है।

युवक कुछ दिनों से तनाव में था

शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला कि युवक कुछ दिनों से तनाव में था. बिहार के बेगुसराय निवासी अमन भारद्वाज (24) सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के वैद जी फार्म कॉलोनी में अपनी मां, छोटे भाई और बहन के साथ रहता था। वह किराये की दुकान में साइबर कैफे चलाता था.

सोमवार रात से नहीं गया था घर

पुलिस के मुताबिक वह सोमवार रात से घर नहीं पहुंचा था. उसका मोबाइल भी बंद था. मंगलवार सुबह जब परिवार कैफे पहुंचा तो शटर गिरा हुआ था, लेकिन ताला नहीं लगा था। परिजनों ने शटर उठाया तो अमन का शव खून से लथपथ पड़ा था।

इलीगल बंदूक से मारी खुद को गोली

एसएसआई ने बताया कि जांच में पता चला कि उसने खुद को गोली मारी है। सुसाइड नोट में लिखा है कि मैं न तो अच्छा भाई बन सका और न ही बेटा, दुनिया स्वार्थी है। मैं अपनी जिंदगी से तंग आ चुका हूं. यह भी लिखा है कि अवैध पिस्तौल एक माह पहले खरीदी गई थी। पुलिस ने सुसाइड नोट को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस को अवैध पिस्टल के संबंध में अहम सुराग मिले हैं.

प्रेम प्रसंग से जुड़ा हो सकता है तार

पुलिस की जांच प्रेम प्रसंग और दुकान पर कर्ज आदि बिंदुओं पर है। अमन अविवाहित था। उससे भाई-बहन छोटा है। आसपास के दुकानदारों ने बताया कि अमन करीब तीन साल से साइबर कैफे चला रहा था। दुकान के बाहर सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं। पुलिस सोमवार को दुकान पर आने वाले लोगों की फुटेज भी खंगाल रही है।

Latest news
Related news