Advertisement
  • होम
  • क्राइम
  • बदमाशों ने लड़की के साथ की बदतमीजी, फोन नंबर न लेने पर बढ़ा मामला

बदमाशों ने लड़की के साथ की बदतमीजी, फोन नंबर न लेने पर बढ़ा मामला

लखनऊ: यूपी के मुरादाबाद में इन दिनों दबंगों के हौसले बुलंद है। जहां एक लड़की को कुछ मनचलों ने अपना मोबाईल नंबर देने की कोशिश की तो परिवार वालों ने उसका विरोध किया। जिसके बाद बदमाशों ने जबरदस्ती लड़की के घर में घुसकर तोड़फोड़ मचाना शुरू कर दिया। इसके बाद लड़की के घरवालों को बुरी […]

Advertisement
  • December 10, 2024 11:13 am Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

लखनऊ: यूपी के मुरादाबाद में इन दिनों दबंगों के हौसले बुलंद है। जहां एक लड़की को कुछ मनचलों ने अपना मोबाईल नंबर देने की कोशिश की तो परिवार वालों ने उसका विरोध किया। जिसके बाद बदमाशों ने जबरदस्ती लड़की के घर में घुसकर तोड़फोड़ मचाना शुरू कर दिया। इसके बाद लड़की के घरवालों को बुरी तरह पीटा भी।

मूंढापांडे थाना क्षेत्र की घटना

बता दें कि यह पूरा मामला जिले के मूंढापांडे थाना क्षेत्र के सैजना गांव का है. देर शाम एक बदमाश अपने दोस्तों के साथ एक शादी समारोह में आया और एक लड़की को अपना मोबाइल नंबर देने लगा. जब लड़की के परिवार ने इसका विरोध किया तो बदमाश अपने दोस्तों के साथ जबरदस्ती उनके घर में घुस आया.

लड़की की मां-बहनों के साथ बदतमीजी

वहीं घर में घुसते ही बदमाशों ने लड़की की मां-बहनों के साथ बदतमीजी की और सबकुछ तोड़ने-फोड़ने लगा। इस दौरान महिलाओं के साथ छेड़खानी की और उनको बहुत पीटा भी। ऐसे में शोरगुल के आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे। जिसे देखने के बाद सभी बदमाश वहां से फरार हो गया।

आरोपी की तलाशी जारी

बता दें कि मारपीट के दौरान दो महिला और दो युवक भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। लड़की के घर वालों में बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस इस मामले की छानबीन में लगी हुई है।


Advertisement