लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अपराधियों ने गाजियाबाद तहसील परिसर में एक वकील की गोली मारकर हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार दो अज्ञात हमलावरों ने चैंबर में घुसकर मनोज चौधरी नाम के वकील की गोली मारकर हत्या कर दी। मेज पर खुली रह गयी टिफ़िन दरअसल मनोज चौधरी नाम के एक वकील अपने चेंबर नंबर […]
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अपराधियों ने गाजियाबाद तहसील परिसर में एक वकील की गोली मारकर हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार दो अज्ञात हमलावरों ने चैंबर में घुसकर मनोज चौधरी नाम के वकील की गोली मारकर हत्या कर दी।
दरअसल मनोज चौधरी नाम के एक वकील अपने चेंबर नंबर 95 में बैठे थे। तभी दो अज्ञात हमलावर आए और गोली मारकर मौके से फरार हो गए। बता दें कि मनोज चौधरी को काफी नजदीक से कनपटी पर गोली मारी गई है। लोग जब तक घटनास्थल पर पहुंचते तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। मौके ए वारदात का दृश्य डरावना लग रहा था। वकील के बॉडी के चारों तरफ खून पसरा हुआ था। जबकि मेज पर उनके सामने खाने की टिफिन खुली हुई मिली।
मामले को लेकर गाजियाबाद के डीसीपी निपुण अग्रवाल ने कहा कि आज दोपहर लगभग सवा दो बजे घटना की सूचना मिली है। मोनू चौधरी उर्फ मनोज चौधरी अपने चैंबर में बैठे हुए थे तभी दो अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। मौके पर पुलिस और फोरेंसिक टीम तुरंत पहुंच गई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस घटना की जांच में जुट गयी है।