Monday, September 23, 2024

खान मुबारक की कब्र पर मिट्टी डालने पहुंचे थे गुर्गे, पुलिस ने दबोचा

लखनऊ। हरदोई जेल में बंद कुख्यात माफिया खान मुबारक की मौत के दो दिन बाद पुलिस ने उसके गिरोह के 4 गुर्गों को अरेस्ट कर लिया है। बता दें कि जिन चारों गुर्गों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, वो सभी खान मुबारक की कब्र पर मिट्टी डालने पहुंचे थे। वहीं मौके से 8 लोग फरार भी हो गये। पुलिस ने एक गुर्गे के पास से 12 बोर का एक तमंचा और 2 जिंदा कारतूस बरामद किया।

आरोपियों ने पुलिस को ललकारा

पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रयास, मुठभेड़ और आर्म्स एक्ट में मामला पंजीकृत कर जेल भेज दिया है। मालूम हो कि खान मुबारक की मौत के बाद से हंसवर पुलिस उसके गुर्गों पर नजर बनाये रखी हुई है। उनकी गतिविधियों पर ध्यान रखने के लिए इलाके में गस्त लगा रही है। हंसवर थाना प्रभारी प्रमोद सिंह ने जानकरी देते हुए बताया कि पुलिस को जब मामले की जानकारी मिली तो वो टीम के साथ कब्रिस्तान पहुंची। वहां मौजूद लोगों ने पुलिस बल को ललकारते हुए कहा कि इनकी वजह से हमारे सरदार की मौत हुई है। जिसके बाद उन्होंने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी।

इस वजह से हुई मौत

जवाब में पुलिस की तरफ से भी दो राउंड फायरिंग की गई। पुलिस ने मौके से 4 आरोपियों को पकड़ लिया जबकि 8 फरार हो गये। पुलिस ने फरार लोगों की खोजबीन की लेकिन उनका पता नहीं चल पाया। बता दें कि अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन के शूटर रह चुके खान मुबारक की मौत लंग्स में इन्फेक्शन और हार्ट अटैक होने की वजह से हुई।

Latest news
Related news