Advertisement
  • होम
  • क्राइम
  • मुजफ्फरनगर में दबंगों का हौसला बुलंद, तोड़ दी कई सौ साल पुरानी पीर की मजार

मुजफ्फरनगर में दबंगों का हौसला बुलंद, तोड़ दी कई सौ साल पुरानी पीर की मजार

लखनऊ: मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र में हिंदू-मुस्लिम भाईचारे को गहरी चोट पहुंचाने वाली घटना सामने आई है, जहां कांधला रोड पर स्थित कई सौ साल पुरानी पीर की मजार को दबंगों ने तोड़ दिया. यह पीर की दरगाह हिंदू और मुस्लिम समुदायों के बीच भाईचारे और आपसी सहयोग का प्रतीक थी। जमीनी विवाद के […]

Advertisement
  • December 25, 2024 8:29 am IST, Updated 2 months ago

लखनऊ: मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र में हिंदू-मुस्लिम भाईचारे को गहरी चोट पहुंचाने वाली घटना सामने आई है, जहां कांधला रोड पर स्थित कई सौ साल पुरानी पीर की मजार को दबंगों ने तोड़ दिया. यह पीर की दरगाह हिंदू और मुस्लिम समुदायों के बीच भाईचारे और आपसी सहयोग का प्रतीक थी। जमीनी विवाद के चलते कुछ दबंग लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया था.

मौके पर पहुंची पुलिस

घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। इस दौरान हिंदू संगठनों के लोग मौके पर पहुंचकर कड़ा विरोध जताया. सूचना मिलते ही एसडीएम बुढ़ाना राजकुमार और सीओ बुढ़ाना गजेंद्र पाल सिंह ने भी मौके का निरीक्षण किया। घटना की निंदा करते हुए दोनों समुदाय के लोगों ने संयुक्त रूप से बुढ़ाना थाने में शिकायत दर्ज कराई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस पीर का विध्वंस उनकी आस्था और परंपरा पर हमला है.

अज्ञात लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू

बता दें कि हिंदू संगठन के पवनीश की शिकायत के आधार पर पुलिस ने तीन लोगों के नाम दर्ज कर 10-15 अज्ञात लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. चर्चा है कि पेट्रोल पंप की एनओसी लेने के लिए धार्मिक स्थल के इस खंभे को हटाया जा रहा है।

मामले को लेकर सीओ का बयान

इस मामले को लेकर सीओ बुढ़ाना गजेंद्र पाल ने बताया कि पवनीश नाम के व्यक्ति ने थाना बुढ़ाना में सूचना दी कि कांधला रोड पर सब्जी मंडी के पास एक मजार को गुलजारुद्दीन, आमील और अमाल ने अपने 15-20 साथियों के साथ मिलकर क्षतिग्रस्त कर दिया है. इस सूचना पर हम एसडीएम बुढ़ाना मौके पर पहुंचे और इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है, जब सीओ से पूछा गया कि क्या दबंगों ने अपने फायदे के लिए ऐसा किया है तो उन्होंने कहा कि यह जांच का विषय है और इसकी जांच की जायेगी.


Advertisement