Advertisement
  • होम
  • क्राइम
  • Tantrik: तांत्रिक के कहने पर मिटाया अपने परिवार का अस्तित्व, बच्चों और पत्नी को उतारा मौत के घाट

Tantrik: तांत्रिक के कहने पर मिटाया अपने परिवार का अस्तित्व, बच्चों और पत्नी को उतारा मौत के घाट

लखनऊ। यूपी के वाराणसी से एक दिल-दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहां एक युवक ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों को मौत के घाट उतार दिया। जानकारी के मुताबिक बीती रात भेलूपुर थाना के भदैनी क्षेत्र में राजेंद्र गुप्ता नाम के व्यक्ति ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों को गोली मारकर हत्या कर दी। […]

Advertisement
Tantrik
  • November 5, 2024 10:34 am Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

लखनऊ। यूपी के वाराणसी से एक दिल-दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहां एक युवक ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों को मौत के घाट उतार दिया। जानकारी के मुताबिक बीती रात भेलूपुर थाना के भदैनी क्षेत्र में राजेंद्र गुप्ता नाम के व्यक्ति ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों को गोली मारकर हत्या कर दी।

घटना की सूचना पुलिस को दी

इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद जांच-पड़ताल शुरू की गई। जानकारी के मुताबिक पति-पत्नी के बीच सालभर से लड़ाई चल रही थी। जिसकी वजह से दोनों अलग-अलग रहते थे। मंगलवार की सुबह राजेंद्र गुप्ता की मां ने जब दरवाजा खटखटाया, पर उसने दरवाजा नहीं खोला। जिसके बाद पड़ोसियों को बुलाया गया। उसके बाद जब दरवाजे को तोड़ा गया तब घटना का सच सामने आया। मरने वालों में 25 साल का बेटा, 15,16 साल की दो बेटियां और पत्नी नीतू गुप्ता है।

आरोपी का आपराधिक इतिहास

डीसीपी काशी जोंन गौरव बांसवाल का कहना है कि आरोपी राजेंद्र गुप्ता मौके से फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए कई टीमे लगाई गई है। उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस का कहना है कि राजेंद्र गुप्ता किसी तांत्रिक के संपर्क में था। तांत्रिक ने उसे बताया कि उसकी पत्नी और बच्चे की वजह से उसकी किस्मत काम नहीं कर रही है। अब पुलिस आरोपी के साथ तांत्रिक की भी तलाश कर रही है। आरोपी राजेंद्र का आपराधिक इतिहास रहा है।

पहले कर चुका है हत्या

वह पहले भी हत्या जैसी घटना को अंजाम दे चुका है। वह जेल से सजा काटकर बाहर आया था। उसने नीतू से दूसरी शादी की थी। पड़ोसियों ने बताया कि आरोपी 20 साल पहले भी हत्या जैसी घटना कर चुका है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


Advertisement