Thursday, September 19, 2024

अतीक-अशरफ हत्याकांड में सुंदर भाटी का आया नाम, क्या हैं सनी-सुंदर की कहानी?

लखनऊ: अतीक के हत्यारों में से एक सनी सिंह जिसके पास से जिगाना पिस्टल मिली थी वो सुंदर भाटी गैंग का गुर्गा बताया जा रहा है. सुंदर भाटी गैंग पश्चिमी उत्तरप्रदेश में अपराधों को अंजाम देने वाला एक सक्रिय गैंग है. इसका मुखिया सुंदर भाटी सोनभद्र जेल में बंद है. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि सनी सिंह के पास से जो जिगाना पिस्टल मिली थी वो सुंदर भाटी के जरिए ही मिली है. आइए जानते हैं आखिर कौन है सुंदर भाटी, जिसका नाम यूपी के सबसे बड़े माफिया के मर्डर से जोड़ा जा रहा है.

भाटी गैंग का मुखिया

पश्चिम उत्तर प्रदेश का दुर्दांत अपराधी और भाटी गैंग चलाने वाले सुंदर भाटी के ऊपर हत्या, हत्या का प्रयास, रंगदारी, लूट के साथ-साथ कई संगीन अपराध के मामले दर्ज हैं. बीते साल 2022 में उसे हरेंद्र प्रधान की हत्या मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी. वर्तमान में तो सुंदर भाटी सोनभद्र जेल में है, लेकिन करीब डेढ़ साल पहले वो हमीरपुर जेल में बंद था. यहीं उसकी मुलाकात सनी से हुई. सनी यहां लूट के केस में जेल पहुंचा था. वहीं से वो सुंदर भाटी का चेला बनता गया.

हमीरपुर जेल में मिला था सनी

इसके बाद सुंदर भाटी को हमीरपुर से सोनभद्र जेल में शिफ्ट कर दिया गया. साथ ही कुछ दिनों के बाद सनी भी जेल से बाहर निकल आया. इसके बाद से वह सुंदर के गुर्गों के संपर्क में रहने लगा. ऐसा कहा जाता है कि सुंदर भाटी गिरोह के पास एके 47 जैसा हथियार भी है. इस गिरोह का संपर्क पंजाब के कई बड़े हथियार तस्करों और गैंगस्टर्स के साथ भी बताया जा रहा है. साथ ही कहा जा रहा है कि सनी के पास जो जिगाना पिस्टल पहुंची वो भी सुंदर गैंग ने ही दिलवाई थी.

जरायम की दुनिया का सरताज

बता दें कि सुंदर भाटी मूल निवासी यूपी के ग्रेटर नोएडा का है. कहा जाता है कि एक जमाने में सुंदर भाटी जरायम की दुनिया का सबसे खूंखार अपराधियों में से एक था. शुरुआती दिनों में ये गैंगस्टर सतवीर गुर्जर का खास आदमी बताया जाता था. इसके बाद से वो लगातार अपराध की दुनिया में नाम कमाता चला गया.

Latest news
Related news