लखनऊ। यूपी के कानपुर दक्षिण स्थित सेन पश्चिम पारा बिनगवां गांव में एक युवक ने पूरी रात फोन पर अपनी प्रेमिका से बात की। युवक ने अपनी प्रेमिका से इंस्टाग्राम पर बात की। अपनी प्रेमिका के साथ की फोटो का स्टेट्स लगाया। स्टेट्स लगाकर शनिवार की सुबह घर से 500 मीटर की दूरी पर लगे पड़े के सहारे लटकर फांसी लगा ली।
युवती से लंबी बात की
वहीं परिवार वालों का कहना है कि युवक 2 दिन पहले साड़ क्षेत्र की निवासी युवती को कैश, जेवर और मोबाइल दे आया था। जिसे प्रेमिका वापस करने से इंकार कर रही थी। पुलिस को प्रेमी के मोबाइल से प्रेमिका से लंबी बात करने की कॉल हिस्ट्री मिली है। जिसे युवती के मोबाइल में युवती से काफी देर तक बात की। बिनगवां गांव के निवासी किसान नंदलाल कश्यप का 19 साल का बेटा जीतू एक ट्रक ड्राइवर था। जीतू साड़ क्षेत्र के एक गांव निवासी मौसी के घर हमेशा जाता था।
एक युवती से प्रेम प्रसंग था
इसी दौरान जीतू का उसकी मौसी के पड़ोस में रहने वाली एक युवती के साथ प्रेम-प्रसंग हो गया। पिता ने बताया कि जीतू लगभग 3 महीने से अपने काम पर भी नहीं जा रहा था। आए दिन जीतू प्रेमिका के मिलने उसके घर जाया करता था। युवती का कही और रिश्ता तय हो गया था। 10 दिंसबर को शादी होनी थी। आरोप है कि 2 दिन पहले जीतू घर के जेवर, 40 हजार कैश और एक महंगा फोन अपनी प्रेमिका को देकर आया था। जब इस बात की खबर परिवार वालों को हुई थी तो उन्होंने इस चीज का विरोध किया और उससे सभी चीजें वापस लाने को कही।
पुलिस की कार्रवाई जारी
जिसके बाद प्रेमी ने युवती से सारा सामान वापस करने की बात कही। लेकिन युवती और उसके पूरे परिवार ने सारा सामान वापिस करने से मना कर दिया। शुक्रवार से शनिवार 4 बजे तक जीतू ने युवती से बात की। जिसके बाद वह शौच जाने की बात कहकर घर से निकला। सुबह के 7 बजे सुबह उसका शरीर पेड़ से लटका मिला। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।