लखनऊ: राजधानी लखनऊ से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। राजधानी की जानी-मानी प्राइवेट यूनिवर्सिटी में 20 वर्ष की छात्रा ने आत्महत्या कर ली है। मथुरा की बीए एलएलबी द्वितीय वर्ष की छात्रा अक्षिता उपाध्याय ने मल्हौर स्थित एक निजी विश्वविद्यालय के छात्रावास में आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस को कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें लिखा था, “सॉरी मॉम डैड, मैं अच्छी बेटी नहीं.” इस घटना से परिवार समेत यूनिवर्सिटी भर में हड़कंप मचा हुआ है।
आज हुई यह घटना
बता दें कि यह घटना आज 10 जनवरी सुबह 8:20 बजे की है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अक्षिता की रूममेट अलीशा खान ने कमरे का गेट खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई. इसके बाद असिस्टेंट वार्डन ने सुरक्षाकर्मी की सहायता से गेट तोड़ा. गेट खुलते ही अक्षिता मृत मिली।
पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे
घटना की सूचना मिलते ही डीसीपी ईस्ट जोन शशांक सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है। अक्षिता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। अक्षिता के परिजनों को भी घटना की जानकारी दे दी गई है।
किस वजह से की आत्महत्या?
फिलहाल छात्र की आत्महत्या की वजह का पता नहीं चल पाया है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस घटना पर दुख जताया है और छात्रों से किसी भी तरह की परेशानी होने पर काउंसलिंग लेने की अपील की है। यह घटना न केवल विश्वविद्यालय बल्कि समाज के लिए भी गंभीर चिंता का विषय है। ऐसे मामलों में छात्रों के मेंटल हेल्थ और डिप्रेशन प्रबंधन को प्राथमिकता देना बेहद जरुरी है।