लखनऊ। माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ हत्याकांड से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। हत्याकांड मामले में SIT की जांच पूरी हो गई है। जल्द ही एसआईटी कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करेगी। एसआईटी ने तीनों शूटर्स को हत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया है। किसी अन्य की भूमिका नहीं घटनास्थल यानी काल्विन हॉस्पिटल में […]
लखनऊ। माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ हत्याकांड से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। हत्याकांड मामले में SIT की जांच पूरी हो गई है। जल्द ही एसआईटी कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करेगी। एसआईटी ने तीनों शूटर्स को हत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया है।
घटनास्थल यानी काल्विन हॉस्पिटल में सबसे पहले लवलेश तिवारी गया था। जिसके बाद शूटर सनी सिंह और अरुण मौर्य हॉस्पिटल पहुंचे थे। एसआईटी ने सीसीटीवी के जरिये शूटर्स के पल-पल के मूवमेंट की जानकारी एकत्रित कर ली है। वैज्ञानिक साक्ष्य को भी इकठ्ठा कर लिया गया है। शूटर्स के अलावा किसी अन्य की भूमिका इस हत्याकांड में साफ़ नहीं हुई है।
बता दें कि 15 अप्रैल की रात को माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या प्रयागराज के कॉल्विन हॉस्पिटल के बाहर कर दी गई। हत्या के वक़्त दोनों भाई पुलिस की हिरासत में थे तभी मीडियाकर्मी बनकर आए तीन हमलावरों ने उन्हें गोलियों से भून डाला था। तीनों आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया था। शूटरों की पहचान सनी सिंह, लवलेश तिवारी और अरुण मौर्य के रूप में हुई है।