Advertisement
  • होम
  • क्राइम
  • अतीक-अशरफ हत्याकांड में SIT का गठन, अपराधियों की अब लगेगी क्लास

अतीक-अशरफ हत्याकांड में SIT का गठन, अपराधियों की अब लगेगी क्लास

लखनऊ। अतीक-अशरफ डबल मर्डर मामले में SIT गठित की गई है। प्रयागराज पुलिस कमिश्नर ने 3 सदस्यीय एसआईटी का गठन किया है। बता दें कि SIT टीम अतीक-अशरफ हत्याकांड की जांच करेगी। सीएम आवास पर बैठक बता दें कि इससे पहले DGP और ADG ने सीएम योगी से इस मामले को लेकर मुलाकात की थी। […]

Advertisement
  • April 17, 2023 7:23 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। अतीक-अशरफ डबल मर्डर मामले में SIT गठित की गई है। प्रयागराज पुलिस कमिश्नर ने 3 सदस्यीय एसआईटी का गठन किया है। बता दें कि SIT टीम अतीक-अशरफ हत्याकांड की जांच करेगी।

सीएम आवास पर बैठक

बता दें कि इससे पहले DGP और ADG ने सीएम योगी से इस मामले को लेकर मुलाकात की थी। सीएम आवास पर हुई बैठक में डीजीपी और एडीजी दोनों शामिल हुए थे। जहां उन्होंने सीएम के साथ अहम बैठक की।

निशाने पर सीएम योगी

बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड में नामजद आरोपी अतीक और उसके भाई अशरफ की शनिवार रात को तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मेडिकल जांच के लिए अस्पताल जा रहे अतीक और अशरफ की सरेआम हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद से विपक्ष योगी सरकार पर हमला कर रहे हैं।

बढ़ाई गई सीएम की सुरक्षा

15 अप्रैल को हुई माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद यूपी और उसके बाहर सीएम योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा बढ़ाई जाएगी। बताया जा रहा है कि कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान भी सीएम योगी की सुरक्षा में बढ़ोतरी की जाएगी। फिलहाल सीएम योगी को Z+ कैटेगरी की सुरक्षा मिली हुई है।


Advertisement