Monday, November 25, 2024

शिव नाडर यूनिवर्सिटी : स्नेहा के पिता बोले- सोचा था बेटी बनेगी अफसर, अर्थी उठा रहा हूं

लखनऊ। ग्रेटर नोएडा की शिव नाडर यूनिवर्सिटी में बीते बुधवार को छात्र अनुज सिंह द्वारा अपनी क्लासमेट स्नेहा की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया था। जिसके बाद छात्र अनुज ने भी आत्महत्या कर ली थी। इस घटना से पूरे यूनिवर्सिटी में हड़कंप मच गया था। बता दें कि दोनों BA सोशियोलॉजी थर्ड ईयर के छात्र थे। छात्रा स्नेहा कानपुर की रहने वाली थी तो छात्र अनुज अमरोहा का था। इस घटना के बाद छात्रा स्नेहा चौरासिया के पिता का बुरा हाल हैं। पिता राजकुमार ने कहा कि सोचा था कि मेरी बेटी अफसर बनेगी लेकिन अब मैं उसका अर्थी उठा रहा हूं।

अनुज ने कैंसर वाली झूठी कहानी बताई

स्नेहा का मर्डर करने वाला आरोपी अनुज का एक वीडियो सामने आया जिसमें उसने कहा कि उसे यानी स्नेहा को किए की सजा भुगतनी पड़ेगी। उसने वीडियो में कहा है कि वह एक अच्छा लड़का है। राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी था। किसी से कभी लड़ता-झगड़ता नहीं था। जीजा ने बहन को जिंदा जला दिया था। इन सब कारणों से मेंटल ट्रामा से गुजरा था। हालांकि वह ठीक हो गया था। इसके बाद स्नेहा आई, उससे प्यार हुआ। उनसे उसे धोखा दिया। उसे ब्रेन कैंसर है लेकिन स्नेहा उसे धोखा देकर किसी और से मिलने जाती थी। इस वजह से उसे अपने किए की सजा भुगतनी पड़ेगी। वहीं अनुज के पिता ने कहा है कि उनके बेटे को कैंसर नहीं था। उसने वीडियो में क्यों झूठ बोला ये नहीं पता।

सीएम योगी को लेकर कह दी ये बात

स्नेहा चौरासिया के परिजनों का कहना है कि इतनी फीस देने के बावजूद यूनिवर्सिटी में बच्चा सुरक्षित नहीं है। सुरक्षा का इंतजाम नहीं है। हथियार यूनिवर्सिटी में कैसे आया, इसका जवाब प्रशासन की तरफ से दिया जाए। बता दें कि पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचे स्नेहा के परिजनों ने सीएम योगी से जांच की अपील की। उन्होंने कहा कि सीएम योगी से बोलूंगा कि हमनें तो जिंदा बच्चा भेजा था और अब वापस भी हमें जिंदा ही चाहिए।

गले लगकर मारी गोली

गुरुवार को थाना दादरी इलाके के शिव नाडर यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्र अनुज ने इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। CCTV में अनुज छात्रा से डाइनिंग हॉल में बात कर रहा था। इसी दौरान दोनों गले मिले जिसके बाद अनुज ने पिस्टल से उसे गोली मार दी। मामले की जांच के लिए यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने एक कमेटी बनाई है।

Latest news
Related news