लखनऊ। यूपी की भदोही पुलिस ने रेप के बाद एक युवती के गर्भवती होने और मृत बच्चे को जन्म देने के मामले में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। शिकायत दर्ज होने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया है। भदोही पुलिस अधीक्षक मीनाक्षी कात्यायन ने रविवार को शिकायत दर्ज की। शिकायत दर्ज होने के बाद बताया कि भदोही कोतवाली क्षेत्र के शादीशुदा युवक साजिद अली ने अपने ही मोहल्ले की 19 साल की एक युवती से दोस्ती की। दोस्ती करने के बाद उसके घर आने-जाने लगा।
महिला को बनाया अपना शिकार
एसपी ने बताया कि पिछले साल 10 मार्च को आरोपी ने पीड़िता के घर पहुंचने के बाद उसका रेप किया और वीडियो बनाया। एसपी ने कहा कि जब युवती ने पुलिस से शिकायत करने की बात कही तब आरोपी ने उसे वीडियो दिखाकर डराने की कोशिश की। आरोपी ने महिला को कहा कि उसने शिकायत की तो वह वीडियो वायरल कर देगा। कात्यान ने कहा कि इस बात से डरी पीड़िता ने कुछ नहीं किया और न किसी को इस बारे में बताया। जिसका फायदा उठाकर साजिद उससे जब चाहता तो अपना शिकार बना लेता था।
पुलिस ने पीड़िता की शादी कर दी
एसपी ने कहा कि बार-बार रेप करने के बाद महिला प्रेग्नेट हो गई। ऐसे में शारीरिक बदलाव देखने के बाद जब माता-पिता ने उससे पूछने की कोशिश की तब उसने सच्चाई बताई। पीड़िता ने माता-पिता के साथ जाकर 20 सितंबर 2024 को आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। हालांकि युवती ने आरोप लगाया कि पुलिस ने दबाव बनाकर आरोपी से उसकी शादी करा दी, जिसके बाद अक्टूबर में आरोपी ने शादीशुदा होने की बात बताई।