Friday, September 20, 2024

सात परिवार वालों को कुल्हाड़ी से काटने वाली शबनम देशभक्ति निबंध प्रतियोगिता में आई अव्वल

लखनऊ। यूपी के अमरोहा गांव बावनखेड़ी में 15 साल पहले प्रेमी के लिए अपने परिवार के सात लोगों की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या करने वाली शबनम ने जेल में आयोजित निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। दरअसल स्वतंत्रता दिवस पर ‘सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा’ विषय पर निबंध लिखवाया गया था। इसमें शबनम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। अब जेल प्रशासन की तरफ से उसका नाम जेलों में हुई प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता के लिए भेजा गया है।

सबसे अच्छा था शबनम का निबंध

केंद्रीय कारागार-2 के अफसरों ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर कैदियों एवं बंदियों के बीच कई तरह के कार्यक्रम कराये जाते हैं। जिसमें निबंध प्रतियोगिता भी शामिल है। इस प्रतियोगिता में ‘सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा’ विषय पर निबंध 45 कैदियों ने निबंध लिखा जिसमें शबनम प्रथम आयी। अफसरों के कहा कि शबनम का निबंध सबसे अच्छा था।

इस तरह ज़िंदगी गुजार रही शबनम

बता दें कि शबनम और उसके प्रेमी सलीम की फांसी की सजा को सुप्रीम कोर्ट ने बरक़रार रखा है। शबनम ने वर्ष 2016 में दया याचिका लगायी थी जिसे तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से ख़ारिज कर दिया। मालूम हो कि फिलहाल शबनम जेल में बच्चों और महिला बंदियों को पढ़ाकर समय गुजार रही है।

Latest news
Related news