Saturday, September 14, 2024

भोजपुरी फिल्म में काम दिलाने के बहाने बुलाकर लड़की के साथ किया यौन शोषण

लखनऊ : देश भर में लगातार रेप के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इस बीच राजधानी लखनऊ में एक लड़की से रेप का मामला आया है। बता दें कि भोजपुरी मूवी में काम दिलाने के नाम पर होटल में बुलाकर युवक ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया है. इस मामले में लड़की ने 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराई है जिनका नाम विनाम सिंह, विपिन सिंह और हिमांशु सिंह है. विपिन सिंह ने पीड़िता को काम दिलवाने के बहाने लखनऊ बुलाया था, जब इस घिनौने करतूत को विपिन ने अंजाम दिया उस समय उसके साथी भी वहां पर मौजूद था। विपिन ने ही पीड़िता को भोजपुरी मूवी में किसी गाने में काम दिलाने के नाम पर लखनऊ बुलाया था।

काम दिलाने के बहाने बुलाया, फिर किया दुष्कर्म

पीड़िता ने शिकायत में लिखवाया कि वह अपने दोस्त से मिलने लखनऊ आई थी. इंस्टाग्राम पर उसकी दोस्ती विपिन से हुई। पीड़िता कानपुर की रहने वाली है और वह विपिन से मिलने के लिए कानपुर से लखनऊ आई थी. इस दौरान लड़के ने पीड़िता को अपने दो अन्य दोस्तों से मिलवाया. पीड़िता की शिकायत के मुताबिक, हिमांशु ने उसे चिनहट इलाके के मटियारी स्थित एक होटल में बुलाया था, जहां उसने उसके साथ रेप किया. यह घटना 28 अगस्त की है.

घटना को लेकर डीसीपी ईस्ट शशांक ने बताया

इस मामले में बयान देते हुए डीसीपी ईस्ट शशांक सिंह ने बताया है कि 1 सितंबर को 23 साल की एक लड़की ने चिनहट थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. जिसमें उन्होंने कहा है कि 28 अगस्त को विपिन सिंह नाम के शख्स ने उन्हें फिल्म में काम दिलाने के नाम पर लखनऊ बुलाया था. यहां मटियारी के एक होटल में उसके साथ दुष्कर्म किया गया. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, जिनमें से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है और एक की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगा दी गई हैं.

Latest news
Related news