Advertisement
  • होम
  • क्राइम
  • दिल्ली के यूपी भवन में अभिनेत्री से यौन शोषण… आरोपी राज्यवर्धन सिंह परमार गिरफ्तार

दिल्ली के यूपी भवन में अभिनेत्री से यौन शोषण… आरोपी राज्यवर्धन सिंह परमार गिरफ्तार

लखनऊ। दिल्ली के यूपी भवन में अभिनेत्री से यौन शोषण के आरोप में फंसे महाराणा प्रताप सेना के अध्यक्ष राज्यवर्धन सिंह परमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी राज्यवर्धन सिंह परमार को पुलिस ने उज्जैन से अरेस्ट किया है। वह एक कार्यक्रम में शामिल होने उज्जैन गया था जहां से उसे बुधवार को गिरफ्तार […]

Advertisement
  • June 1, 2023 10:54 am IST, Updated 2 years ago

लखनऊ। दिल्ली के यूपी भवन में अभिनेत्री से यौन शोषण के आरोप में फंसे महाराणा प्रताप सेना के अध्यक्ष राज्यवर्धन सिंह परमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी राज्यवर्धन सिंह परमार को पुलिस ने उज्जैन से अरेस्ट किया है। वह एक कार्यक्रम में शामिल होने उज्जैन गया था जहां से उसे बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

इस बहाने से ले गया यूपी भवन

बता दें कि पीड़िता ने पुलिस को जानकरी दी थी कि 26 मई को आरोपी ने उसे दो मंत्रियों से मिलाने के बहाने यूपी भवन बुलाया और वहां ले जाकर उसका यौन उत्पीड़न किया। पीड़ित महिला का कहना है कि विरोध करने पर उसे डराया-धमकाया गया। वहीं इसके बाद पुलिस ने शिकायत दर्ज करके उक्त कमरे को सील कर दिया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि CCTV फुटेज से पता चलता है कि 26 मई को दोपहर 12 बजकर 22 मिनट पर वह महिला के साथ वहां पर पहुंचा और 1 बजकर 5 मिनट पर निकल गया था।

इन धाराओं के तहत केस दर्ज

पीड़ित अभिनेत्री की शिकायत के आधार पर आरोपी राज्यवर्धन सिंह परमार के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 354 ए और 506 के तहत चाणक्यपुरी थाने में मुक़दमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं दूसरी तरफ यह मामला जैसे ही सीएम योगी के संज्ञान में आया उन्होंने यूपी भवन में तैनात तीन अफसरों को निलंबित कर दिया है। इसके अलावा यूपी भवन के प्रभारी प्रबंधक के खिलाफ जांच गठित की गई है। जबकि राज्यवर्धन सिंह परमार का कहना है कि उसे यौन शोषण के केस में जानबूझकर फंसाया जा रहा है।


Advertisement