Saturday, September 21, 2024

उमेश पाल हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासा, असद और शूटरों के नए CCTV फुटेज से मचा हड़कंप

लखनऊ। प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड में नया खुलासा हुआ है। उमेश पाल हत्याकांड की योजना 11 फरवरी को बरेली जेल में हुई थी। बता दें कि बरेली जेल से 11 फरवरी के दो सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं। वायरल हो रहे इस फुटेज में उमेश पाल को मारने वाले सभी हत्यारोपी नजर आ रहे है। ये सभी शूटर बरेली जेल में बंद अशरफ से मिलने आए थे।

सभी शूटर एक साथ दिखे

11 फरवरी को हुई इस मुलाकात का जो वीडियो खूब वायरल हो रहा है, उसमें मोहम्मद गुलाम, गुड्डू मुस्लिम, विजय चौधरी, असद, साबिर और सदाकत नजर आ रहे हैं। इन सभी को जेल में एंट्री लेते हुए देखा जा रहा। बता दें कि ये सभी माफिया अतीक के भाई अशरफ अहमद से मिलने के लिए जेल में आए थे। बताया जा रहा है कि अतीक अहमद ने G-20 समिट के दौरान उमेश पाल की हत्या की साजिश रची लेकिन तब शूटरों ने ऐसा करने से मन कर दिया था।

जानिए पूरी घटना

दरअसल एसटीएफ की जांच में असद का आधार कार्ड पर्ची के साथ मिला था। जिससे पता चला कि 11 फरवरी को दोपहर 1.22 बजे 7 से 8 लोग जेल आए थे, ये सभी 3.14 बजे बाहर निकले। इस दौरान वो लगभग पौने दो घंटे जेल के अंदर रहे। बता दें कि जेल में अशरफ से मिलने गए लोगों में से गुड्डू मुस्लिम को छोड़कर बाकी तीन एनकाउंटर में मारे जा चुके हैं। जबकि अन्य लोग फरार हैं।

Latest news
Related news