Advertisement
  • होम
  • क्राइम
  • सौरभ हत्याकांड के आरोपी साहिल के साथ जेल में मारपीट, कैदियों ने नोंचे बाल

सौरभ हत्याकांड के आरोपी साहिल के साथ जेल में मारपीट, कैदियों ने नोंचे बाल

लखनऊ। सौरभ राजपूत हत्याकांड के मुख्य आरोपी साहिल पर कुछ कैदियों ने हमला कर दिया। आरोप है कि मुलाहिजा बैरक में कुछ कैदियों ने साहिल के साथ मारपीट की और उसके बाल खींचे। इस घटना के बाद जेल में हड़कंप मच गया। बंदी रक्षकों ने किसी तरह से साहिल को कैदियों बचाया। हमला करने वाले […]

Advertisement
Saurabh murder case
  • March 25, 2025 12:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 week ago

लखनऊ। सौरभ राजपूत हत्याकांड के मुख्य आरोपी साहिल पर कुछ कैदियों ने हमला कर दिया। आरोप है कि मुलाहिजा बैरक में कुछ कैदियों ने साहिल के साथ मारपीट की और उसके बाल खींचे। इस घटना के बाद जेल में हड़कंप मच गया। बंदी रक्षकों ने किसी तरह से साहिल को कैदियों बचाया। हमला करने वाले बंदियों को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया है।

कैदियों ने की मारपीट

इस घटना में साहिल को चोटें आईं, जिसके बाद उसे इलाज के लिए जेल अस्पताल में भेजा गया। इस घटना के बाद मुस्कान की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दूसरी ओर, जेल अधीक्षक ऐसी किसी भी घटना से इनकार कर रहे हैं। सौरभ हत्याकांड में मेरठ पुलिस ने सौरभ की पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल को गिरफ्तार किया था। दोनों को गिरफ्तार कर 19 मार्च को जेल भेजा गया था। जेल प्रशासन ने साहिल को मुलाहिजा बैरक 18 में रखा था, जहां उस पर कुछ कैदियों ने उसके साथ मारपीट की।

मारपीट से कोई घटना नहीं

आरोपियों ने साहिल को बुरी तरह पीटा और उसके बाल खींचे। जैसे ही इस घटना की सूचना जेल प्रशासन को मिली। वह हरकत में आया और किसी तरह साहिल को बचाया गया। साहिल को उपचार के लिए जेल अस्पताल भेजा गया। जेल प्रशासन ने इस घटना को अफवाह बताकर इससे इनकार किया है। लेकिन जानकारी के मुताबिक, यह हमला 19 मार्च को किया गया था। वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉक्टर वीरेश राज शर्मा ने फोन पर बताया कि साहिल और मुस्कान कड़ी सुरक्षा में हैं। मारपीट जैसी कोई भी घटना जेल में नहीं हुई।

मारपीट की घटना अफवाह

उन्होंने यह भी कहा कि साहिल ने जेल में आते ही अपने लंबे बाल कटवा लिए थे। साहिल के साथ मारपीट जैसी कोई घटना नहीं हुई है। यह सब माहौल बिगाड़ने के लिए अफवाह फैलाई जा रही है। अफवाह फैलाने वालों की प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत की जाएगी।


Advertisement