Monday, November 25, 2024

संजीव जीवा : गैंगस्टर की पत्नी पायल को SC से झटका, अंतरिम राहत मिलने से इंकार

लखनऊ। गैंगस्टर संजीव जीवा की पत्नी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। संजीव जीवा की पत्नी पायल माहेश्वरी ने गिरफ्तारी से अंतरिम राहत देने के लिए SC में याचिका दायर की थी लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने याचिका ख़ारिज कर दिया है।

जानिये सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?

सुप्रीम कोर्ट ने याचिका खारिज करते हुए कहा कि इस मामले में कोई जल्दबाजी नहीं है। छुट्टी के बाद नियमित बेंच के पास मामले की सुनवाई होगी। बता दें कि कुख्यात गैंगस्टर संजीव जीवा की पत्नी पायल माहेश्वरी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाते हुए कहा कि उसके पति की तरह उसकी भी हत्या कराई जा सकती है। उसे गिरफ्तार न किया जाये। मालूम हो कि पायल माहेश्वरी के ऊपर भी गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज है।

मुख़्तार का शार्प शूटर ढेर

कुख्यात अपराधी संजीव जीवा बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय की हत्या मामले में नामजद आरोपी था। जबकि भाजपा नेता ब्रह्मदत्त दिवेदी की हत्या मामले में जेल की सजा काट रहा था। नब्बे के दशक में उसने कोलकाता के एक कारोबारी के बेटे का अपहरण कर उससे 2 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी। संजीव माहेश्वरी उर्फ़ जीवा माफिया डॉन मुख़्तार अंसारी का शार्प शूटर रह चुका है।

Latest news
Related news