लखनऊ। मुख़्तार अंसारी के शार्प शूटर संजीव जीवा की कल यानी कि 7 जून को लखनऊ कोर्ट परिसर में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। वहीं इस हत्याकांड के बाद गैंगस्टर संजीव जीवा की पत्नी सुप्रीम कोर्ट पहुंची है। जहां उसने अपनी गिरफ्तारी से संरक्षण की मांग की है। उसने सुप्रीम कोर्ट में कहा है कि उसके पति की तरह उसकी भी हत्या की जा सकती है।
आज ही होगी सुनवाई
SC भी मामले की सुनवाई के लिए तैयार हो गया है। सुप्रीम कोर्ट इस मामले में आज ही सुनवाई करेगा। SC ने याचिका की कॉपी यूपी सरकार के वकील को देने का निर्देश किया है। बता दें कि जीवा की पत्नी पायल माहेश्वरी ने कोर्ट में कहा है कि पति की तरह मेरी भी हत्या कराई जा सकती है इसलिए मुझे गिरफ्तार ना किया जाये।
मुख़्तार का शार्प शूटर
कुख्यात अपराधी संजीव जीवा बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय की हत्या मामले में नामजद आरोपी था। जबकि भाजपा नेता ब्रह्मदत्त दिवेदी की हत्या मामले में जेल की सजा काट रहा था। नब्बे के दशक में उसने कोलकाता के एक कारोबारी के बेटे का अपहरण कर उससे 2 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी। संजीव माहेश्वरी उर्फ़ जीवा माफिया डॉन मुख़्तार अंसारी का शार्प शूटर रह चुका है।