लखनऊ। मुख़्तार अंसारी के शार्प शूटर संजीव जीवा की लखनऊ कोर्ट परिसर में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले हमलावर वकील की पोशाक में कोर्ट परिसर में घुसे थे। संजीव जीवा को मारने वाले अपराधी को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। वहीं कोर्ट में मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी वकील ने जानकारी देते हुए कहा है कि संजीव जीवा को मारने वाला व्यक्ति बोल रहा था कि हम संजीव जीवा को मारने आये थे और मार दिया।
मासूम बच्ची की हालत नाजुक
प्रत्यक्षदर्शी वकील ने आगे बताया कि संजीव जीवा सुनवाई के इंतज़ार में था। उसी वक़्त एक शूटर आया और ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी। मौके पर एक महिला अपनी गोद में बच्ची लिये खड़ी थी। उसे भी गोली लग गई। मासूम बच्ची के पीठ में लगी गोली पेट से होकर निकल गई है। जबकि महिला के अंगूठे में गोली लगी हुई है। कुख्यात अपराधी संजीव जीवा बचने के लिए अंदर की तरफ भागा जहां वो 10-12 मिनट तक बेहोश पड़ा रहा।
मुख़्तार का शार्प शूटर
कुख्यात अपराधी संजीव जीवा बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय की हत्या मामले में नामजद आरोपी है। जबकि भाजपा नेता ब्रह्मदत्त दिवेदी की हत्या मामले में जेल की सजा काट रहा था। नब्बे के दशक में उसने कोलकाता के एक कारोबारी के बेटे का अपहरण कर उससे 2 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी। संजीव माहेश्वरी उर्फ़ जीवा माफिया डॉन मुख़्तार अंसारी का शार्प शूटर रह चुका है।