लखनऊ। माफिया डॉन मुख़्तार अंसारी का करीबी संजीव जीवा बुधवार 7 जून को लखनऊ कोर्ट में मारा गया। लखनऊ अदालत परिसर में वकील की लिबास में पहुंचे हमलवार विजय यादव ने सरेआम गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। वहीं जीवा हत्याकांड में आरोपी शूटर विजय यादव की कस्टडी रिमांड मंजूर कर ली गई है। कोर्ट ने शूटर विजय की 3 दिनों की कस्टडी रिमांड पुलिस को दी है। हत्यारोपी विजय यादव आज सुबह 10 बजे से से 17 जून को शाम 5 बजे तक पुलिस रिमांड में रहेगा।
हमले की थी आशंका
वहीं कल जब संजीव जीवा को मारने वाले शूटर विजय को पुलिस लखनऊ जिला से पेशी के लिए निकली तो कोर्ट को छावनी में बदल दिया। कोर्ट में भारी पुलिस फोर्स तैनात थी। शाम साढ़े 4 बजे के करीब विजय को लेकर पुलिस कोर्ट परिसर पहुंची। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उसे वाहन से उतारकर कोर्ट रूम तक ले जाया गया। दरअसल घटना के दिन उसे वकीलों ने पीट दिया था। पुलिस को आशंका थी कि आज भी उसपर वकील हमला न कर दे, इस वजह से सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बीच उसे पेशी के लिए ले जाया गया।
असली मास्टरमाइंड की होगी तलाश
बता दें कि कोर्ट ने शूटर विजय की 3 दिनों की कस्टडी रिमांड पुलिस को दी है। पुलिस की तरफ से 5 दिन की रिमांड मांगी गई थी। आज सुबह 10 बजे से 17 जून की शाम 5 बजे तक रिमांड की मंजूरी मिली है। रिमांड के दौरान संजीव जीवा हत्याकांड में शामिल मास्टरमाइंड की तलाशी की जायेगी। पुलिस इस दौरान सुपारी किसने और क्यों दी जाने की कोशिश करेगी। शूटर के नेपाल कनेक्शन की भी जांच की जायेगी। बताया जा रहा है कि पुलिस विजय को बहराइच, जौनपुर, मुंगेर, मुंबई भी ले जा सकती है।