Monday, November 25, 2024

संजीव जीवा: गैंग को लीड कर रही थी गैंगस्टर की पत्नी पायल महेश्वरी, जानिये सरकार ने कोर्ट में क्या कहा?

लखनऊ। मुख़्तार अंसारी के शार्प शूटर संजीव जीवा की 7 जून को लखनऊ कोर्ट परिसर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। संजीव जीवा की पत्नी पायल महेश्वरी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करते हुए पति की अंतिम क्रिया में भाग लेने की मांग की थी। इस याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई हुई, जिसमें SC की तरफ से पायल को राहत नहीं दी गई।

फरार है जीवा की पत्नी

यूपी सरकार ने SC में कहा कि गैंगस्टर जीवा का अंतिम संस्कार कल यानी कि 8 जून को हुआ लेकिन पत्नी उसमें शामिल नहीं हुई। उसके बेटे ने चिता को मुखाग्नि दी थी। आपको बता दें कि कुख्यात अपराधी संजीव जीवा की पत्नी पायल महेश्वरी गैंगस्टर एक्ट की आरोपी है और अभी फरार चल रही है। गिरफ्तारी से अंतरिम संरक्षण के लिए उसकी तरफ से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी। लेकिन न ही वो अपने पति के अंतिम संस्कार में शामिल हो पाई और न ही गिरफ्तारी से अंतरिम राहत मिली है।

गैंग लीड कर रही पायल

सुप्रीम कोर्ट में यूपी सरकार की तरफ से कहा गया है कि जब संजीव जीवा जेल में था तो उसके पूरे गैंग को पायल लीड कर रही थी। SC की तरफ से कहा गया है कि जब अंतिम संस्कार हो चुका है तो फिर जल्द सुनवाई की जरुरत नहीं है। अब केस की सुनवाई जुलाई में होगी। बता दें कि संजीव जीवा की पत्नी ने कहा था कि उसके पति की तरह उसकी भी हत्या कराई जा सकती है। उसे गिरफ्तार न किया जाये।

Latest news
Related news