Advertisement
  • होम
  • क्राइम
  • संभल के सांसद जियाउर्रहमान बर्क को गिरफ्तारी का डर, हाईकोर्ट से एफआईआर रद्द करने की मांग

संभल के सांसद जियाउर्रहमान बर्क को गिरफ्तारी का डर, हाईकोर्ट से एफआईआर रद्द करने की मांग

लखनऊ : संभल के सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क को गिरफ्तारी का डर सता रहा है. गिरफ्तारी से बचने के लिए उन्होंने प्रयागराज हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है. इस याचिका में एफआईआर रद्द करने और गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग की गई है. संभल में हुई हिंसा का आरोप सपा सांसद जिया […]

Advertisement
  • December 18, 2024 6:57 am Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

लखनऊ : संभल के सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क को गिरफ्तारी का डर सता रहा है. गिरफ्तारी से बचने के लिए उन्होंने प्रयागराज हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है. इस याचिका में एफआईआर रद्द करने और गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग की गई है. संभल में हुई हिंसा का आरोप सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क पर है. इस पूरे मामले पर शुक्रवार को सुनवाई हो सकती है.

जामा मस्जिद में सर्वे

संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर 24 नवंबर को हिंसा भड़क गई थी. इस हिंसा में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. इस घटना को लेकर संभल के एसपी सांसद जिया उर रहमान और स्थानीय विधायक नवाब इकबाल के बेटे सुहैल इकबाल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इन दोनों लोगों पर हिंसा की साजिश रचने का आरोप है, जबकि सांसद जिया उर रहमान का कहना है कि हिंसा के वक्त वह वहां मौजूद ही नहीं थे. इसके बावजूद एफआईआर दर्ज की गई। बर्क बेंगलुरु में थे.

पुलिस के बीच हुई झड़प

संभल में कोर्ट के आदेश पर 19 नवंबर को जामा मस्जिद में पहली बार सर्वे किया गया था. दरअसल, जिस याचिका पर कोर्ट ने यह आदेश दिया, उसमें दावा किया गया है कि जहां जामा मस्जिद है, वहां पहले हरिहर मंदिर था. 24 नवंबर को मस्जिद का दोबारा सर्वेक्षण किया गया। इस दौरान हिंसा भड़क उठी. प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हुई झड़प में चार लोगों की मौत हो गई जबकि 25 लोग घायल हो गए.


Advertisement