Advertisement
  • होम
  • क्राइम
  • देवरिया में सड़क हादसा, 4 दोस्तों की मौके पर गई जान

देवरिया में सड़क हादसा, 4 दोस्तों की मौके पर गई जान

लखनऊ। यूपी के देवरिया में मगंलवार सुबह एक हादसा हो गया है। इस हादसे में 4 दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में मारे गए 3 युवक कुशीनगर और एक देवरियां जिले के निवासी थे। यह हादसा एनएच 28 महुआडीह थाना क्षेत्र में हेतिमपुर के नजदीक हुआ। इस घटना की सूचना पुलिस […]

Advertisement
Road accident
  • January 28, 2025 6:32 am Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

लखनऊ। यूपी के देवरिया में मगंलवार सुबह एक हादसा हो गया है। इस हादसे में 4 दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में मारे गए 3 युवक कुशीनगर और एक देवरियां जिले के निवासी थे। यह हादसा एनएच 28 महुआडीह थाना क्षेत्र में हेतिमपुर के नजदीक हुआ। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई।

शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों दोस्तों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कुशीनगर के हाटा थाना क्षेत्र के शहबाजपुर के निवासी रणजीत गौड़, मुड़ेरा उपाध्याया के निवासी नीतेश सिहं और कसया थाना क्षेत्र के अतुल सिंह, और देवरिया के महुआडीह क्षेत्र के नारायनपुर के रहने वाले अंकित गौड़ की मौके पर ही मौत हो गई। यह सभी आपस में दोस्त थे। सोमवार की रात चारों दोस्त पल्सर बाइक से कसया एक दोस्त का जन्मदिन मनाकर वापस लौट रहे थे।

कुहासे की वजह से हुआ हादसा

उसी दौरान यह हादसा हो गया। यह घटना एनएच 28 पर देवरिया-हेतिमपुर मोड़ के नजदीक स्थित पुल के पास कुहासे के चलते तेज रफ्तार के कारण हुआ। जहां एक तेज रफ्तार बाइक और ट्रक में टक्कर हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना की सूचना मिलते ही महुआडीह के थानेदार अनिल कुमार और चौकी इंचार्ज गोपाल राजभर ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।


Advertisement