पटना। बिहार के आरा से महिला के दरिंदगी करने का एक और मामला सामने आया है। जहां एक महिला के साथ पहले रेप किया गया। रेप के बाद नाबालिग की पीट-पीटकर हत्या कर दी । उसके शरीर पर 10 जगह गंभीर चोट के निशान थे। लड़की खून से लथपथ बेड के नीचे पड़ी थी। इस […]
पटना। बिहार के आरा से महिला के दरिंदगी करने का एक और मामला सामने आया है। जहां एक महिला के साथ पहले रेप किया गया। रेप के बाद नाबालिग की पीट-पीटकर हत्या कर दी । उसके शरीर पर 10 जगह गंभीर चोट के निशान थे। लड़की खून से लथपथ बेड के नीचे पड़ी थी। इस घटना के बाद गांव वालों ने आरोपी नारायण साह की जमकर कुटाई की।
इसके बाद आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। घर पर नाबालिग की बड़ी बहन मिली। उसने बताया कि आरोपी ने एक नहीं, दो बार मेरे साथ भी रेप करने की कोशिश की थी। पहली बार उसने मुझे रक्षा बंधन के समय घेरने की कोशिश की थी। उस वक्त मैंने उसे धमकायाऔर चप्पल से उसकी पिटाई की बात कही थी। मैंने इस बारे में किसी को भी नहीं बताया, सोचा कि घरवाले चिंता करने लगेंगे। कुछ दिनों बाद सब कुछ ठीक हो गया था, लेकिन मुझे क्या पता था कि हमे क्या पता था कि उसकी गंदी नजर अभी हमारी छोटी बहन पर है।
बड़ी बहन ने आगे बताया कि ‘कुछ दिनों बाद जब दुर्गा पूजा का समय आया तो आरोपी ने एक बार फिर से अपनी हरकत को अंजाम दिया। उसने मुझे पैसों का लालच दिया। इतना ही नहीं दुर्गा पूजा मेला घूमाने की बात भी कही। मैंने उस वक्त भी उसे गालियां दी, और पूछा कि क्या तुम्हारे घर में मां बहन नहीं है।’ उसने कहा कि ‘घटना के बाद छठ पूजा के लिए मैं अपनी मौसी के घर चली गई थी। लेकिन, मुझे क्या पता था कि ये दरिंदा मेरी छोटी बहन के साथ ऐसा करेगा, उसकी नजर मेरी बहन पर भी थी।
अगर ये मुझे पता होता, कि ऐसा कुछ होने वाला है तो मैं कभी भी उसे छोड़कर मौसी के घर नहीं जाती।’ रोते हुए मृतका की बड़ी बहन ने आगे बताया कि ‘अब उसने मेरी छोटी बहन को ही अपना शिकार बना लिया।’ मृतका की मां भी बेटी की मौत के बाद बेसुध थी। काफी पूछने के बाद वो थोड़ी होश में आई और रोते हुए एक ही रट लगा रही थी कि ‘वकीलवा (आरोपी का पुकार का नाम) हमार बेटी के मार देलस (वकील ने मेरी बेटी की हत्या कर दी)।’