लखनऊ। महाराजगंज से बीजेपी के अल्पसंख्यंक मोर्चा जिलाध्यक्ष राही मासूम रजा के खिलाफ दलित युवती के साथ रेप करने और विरोध जताने पर उसके पिता की हत्या करने जैसी धाराओं में मुक़दमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने बीजेपी नेता पर आईपीसी की धारा 302, 376,354, 452, 323, 504, 506, बाल संरक्षण अधिनियम, 3/4 3(2) […]
लखनऊ। महाराजगंज से बीजेपी के अल्पसंख्यंक मोर्चा जिलाध्यक्ष राही मासूम रजा के खिलाफ दलित युवती के साथ रेप करने और विरोध जताने पर उसके पिता की हत्या करने जैसी धाराओं में मुक़दमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने बीजेपी नेता पर आईपीसी की धारा 302, 376,354, 452, 323, 504, 506, बाल संरक्षण अधिनियम, 3/4 3(2) (v) के तहत मुक़दमा दर्ज किया है।
बता दें कि महाराजगंज जिले के बीजेपी के अल्पसंख्यंक मोर्चा जिलाध्यक्ष राही मासूम रजा पर कोतवाली पुलिस ने हत्या कर रेप का मामला दर्ज किया है। उनके ऊपर आरोप लगा है कि उन्होंने शहर में में किराये पर रहने वाले संतकबीरनगर जिले के दलित परिवार की बेटी के साथ पहले रेप किया और जब लड़की के पिता ने उन्हें ऐसा करते हुए देख लिया तो उसे अनजान जगह पर ले जाकर हत्या कर दी।
शव का पोस्टमार्टम हुआ लेकिन बीजेपी नेता के रसूख की वजह से पीड़ित परिवार को रिपोर्ट की कॉपी नहीं सौंपी गयी है। वहीं इस पूरे मामले को लेकर राही मासूम रजा का कहना है कि उनके ऊपर लगे सभी आरोप झूठे हैं। उन्हें षड्यंत्र के तहत फंसाया जा रहा है। साजिश करने वाले जल्द ही बेनकाब होंगे।